30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत, राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताई यह बात

MP Assembly Elections 2023, विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है, शनिवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है, 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी।

2 min read
Google source verification
mp_elections_congress_party_in_mp.jpg

MP Assembly elections 2023 , विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो रही है। शनिवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो जाएगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जायेगी। वहीं चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा व कांग्रेस में अंदरुनी कलह धीरे-धीरे सामने आ रही है। दतिया से कांग्रेस नेता अवधेश नायक का टिकट कटने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं कांग्रेस के एक नेता भानू ठाकुर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली।

गृहमंत्री के समक्ष भानू ने ली सदस्यता
भांडेर विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश संयोजक भानु ठाकुर ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। भानु ने कहा है कि वह भाजपा से भांडेर में उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की बात रखेंगे। भानु ने कहा कि कांग्रेस ने भांडेर में टिकट चयन में कांग्रेस के असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है।

ये भी पढ़ें : 6 विधानसभा में 9595 ने दबाया नोटा का बटन, डबरा में सबसे ज्यादा दिखी थी नाराजगी

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी पहली बार सिंधिया स्कूल में, हजारों जवान सुरक्षा में तैनात, किला बना छावनी

आगे की रणनीति बनाएंगे : नायक
टिकट मिलना और कटना अपने आप में कष्टदायी है। दुर्भाग्यपूर्ण यह घटना मेरे साथ हुई है। कांग्रेस नेता अवधेश नायक ने कहा कि वह टिकट कटने के बाद पूरी रात सो नहीं पाए। नायक ने कहा कि वह टिकट कटने की समीक्षा करेंगे। अभी जितनी बात समझ में आई है उसमें यह तो स्पष्ट होता है कि तथ्यहीन आरोप लगा कर टिकट कटवाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बात करेंगे।

कांग्रेस सामंतशाहियों की पाटी: दामोदर
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर ङ्क्षसह यादव ने सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने पर राहुल गांधी को खुला पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस गांव, गरीब, दलित, पिछड़ों की नहीं बल्कि सामंत शाहियों की पार्टी है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि क्या कांग्रेस में उनकी बात नहीं मानी जा रही। दामोदर ने राहुल गांधी को संबोधित करते लिखा है कि जितनी आबादी उतना हक का दावा खोखला है। उधर भांडेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है। प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें : टिकट कटने पर ऐसा गुस्सा कि दर्ज की गई एफआईआर, आचार संहिता में कांग्रेस के इस विधायक ने कर दिया ये कैसा काम

ये भी पढ़ें :यहां आधे से ज्यादा उम्मीदवार नहीं बचा पाते जमानत, कभी नहीं जीत सके मतदाताओं का दिल