
पति की युवक काट रहा था जेब, पत्नी ने देखा तो चिल्लाई और मच गई खलबली
दतिया। शहर के इंदरगंज थाने के ठीक सामने जेबकट ने टेंपो में बैठे मुसाफिर की जेब पर ब्लेड चलाकर करीब 5400 रुपए उड़ा दिए। मुसाफिर की पत्नी ने उसकी हरकत देखी तो जेबकतरे को पकडऩे के लिए शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश टेम्पो से कूदकर भाग गया। हल्ला सुनकर टेम्पो चालक और पुलिसकर्मी जेबकट को पकडऩे भागे लेकिन बदमाश गलियों में घुस गया। तिलक सिंह निवासी रानीवाड़ा, राजस्थान ने बताया उनके साले का निधन हो गया है। गमी में शामिल होने के लिए पत्नी राधादेवी के साथ आए थे।
रेलवे स्टेशन से नेहरू पेट्रोल पंप जाने के लिए टेम्पों में बैठे। जेबकट भी मुसाफिर बनकर उनके बाजू में बैठा था। इंदरगंज चौराहे पर पहुंचकर टेम्पो मोड़ पर आया तो जेबकट ने उस दौरान ही उनकी पेंट पर ब्लेड चला दिया। जेब में 5400 रुपए थे। जेबकतरा सारा पैसा ले गया। उसे जेब काटते पत्नी राधा देवी ने देख लिया तो बदमाश चलते टेम्पो से उतरकर भागा।
राधा उसे पकडऩे के लिए चिल्लाई तो हल्ला सुनकर टेम्पो चालक ने भी बे्रक लगाए। सामने थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर जेबकतरे को पकडऩे के लिए उसके पीछे दौड़ा लेकिन बदमाश गायब हो गया। तिलक सिंह का कहना था कि वह बाहर से आया है। सारी रकम जेबकतरा ले गया। अब वापस लौटने के लिए रिश्तेदारों से पैसा उधार लेना पड़ेगा। पुलिस के मुताबिक तिलक सिंह ने शिकायत भी दर्ज नहीं कराई।
Published on:
20 Feb 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
