
datia asi suicide shocking video police system exposed (फोटो सोर्स- वायरल वीडियो)
asi suicide shocking video: थाना प्रभारियों की प्रताड़ना से तंग दतिया (datia) के गोंदन थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) ने फांसी लगा ली। मंगलवार की सुबह एएसआइ प्रमोद पावन का थाने से लगे सरकारी आवास पर उनका शव मिला। खुदकुशी से पहले उन्होंने अपने बेटे को तीन वीडियो भेजे। इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इसमें गोंदन और थरेट थाना के प्रभारियों पर प्रताड़ना के संगीन आरोप लगाए।
पिता का वीडियो देखकर विचलित बेटे धीरेंद्र ने जब सुबह 5.30 बजे फोन किया, तो जवाब नहीं मिला। इस पर वह चाचा अनिरुद्ध के साथ थाना परिसर स्थिति शासकीय आवास पर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। दरवाजा तोड़कर लोगों ने घर के भीतर प्रवेश किया गया। वहां एएसआइ प्रमोद का शव लटका मिला।
रेत माफिया कनेक्शन- एएसआइ ने कहा, बीते दिनों उन्होंने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा। इसे गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और ड्राइवर रुपनारायण ने छुड़वा दिया। बाद में दोनों रेत माफिया बबलू यादव के साथ मिलकर उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दे रहे थे।
जुआ रैकेट- थरेट के थाना प्रभारी हनफातुल हसन गोंदन प्रभारी के साथ जुआ रैकेट चला रहे थे। विरोध करने पर थरेट प्रभारी हसन ने सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत की। जातिसूचक गालियों से भी दोनों ने अपमानित किया।
सामग्र आईडी सही करवाने भांडेर तक नहीं जा पा रहे प्रमोद पावन ने वायरल वीडियों में कहा कि वह अपने आधार कार्ड और समग्र आईडी को सही करवाने भांडेर तक नहीं जा पा रहे है। 20 जुलाई को करीब 11 लाख का जुआ हुआ था। गोदन थाने का आरक्षक जुआ खिलवा रहा है। साथ ही रेत माफिया बबलू यादव थाने की दलाली कर रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमान जी मैं प्रमोद पावन बोल रहा हूं। आज एक और आदमी का अंत होगा। ये पूरी देन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और आरक्षक रुपनारायण यादव की है। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी पर लेन-देन कर मामले को रफा-दफा करने के आरोप लगाए।
प्रमोद पावन ने वीडियो के माध्यम से कहा कि थरेट में जितने भी रेत के ट्रैक्टर और जुआ के अड्डे चल रहे हैं, उसकी वसूली आरक्षक रुपनारायण यादव कर रहा है। गोंदन में दिनेश सरपंच, सोडा में रामराजा यादव, बागपुरा में छोटू यादव, उदीना में रामलखन जुआ खिलवा रहे है। इस क्षेत्र में पुलिस की सांठगांठ से ही यह जुआ और रेत के फड़ चल रहे हैं।
गोंदन थाने के मृतक एएसआई प्रमोद पावन के छोटे भाई अनिरुद्ध पावन से डीएसपी उमेश गर्ग ने मोबाइल पर बात की। इस दौरान वह हाथ जोड़कर एसपी सूरज कुमार वर्मा से यह कहते नजर आए कि 'मैं भीख मांग रहा हूं, आप एक बार गोदन थाने आ जाओ। आप परिवार के मुखिया हो।' हालांकि एसपी गोदन थाने नहीं पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को मोबाइल पर आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष की जाएगी। उधर अनिरुद्ध ने कहा कि अगर पुलिस सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं करती है। तो उनका पूरा परिवार अनशन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करेगा। वहीं मृतक के बेटे धीरेंद्र ने कहा कि थाना प्रभारी गोंदन, रेत माफिया, आरक्षक और थरेट थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही एसपी से न्याय की मांग भी की।
Updated on:
23 Jul 2025 11:36 am
Published on:
23 Jul 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
