
pucca house and legal patta distribution (Patrika.com)
Pucca house distribution: दतिया जिले में शहरी भूमिहीन परिवारों को कानूनी पट्टा और पक्का घर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। शासन स्तर पर हर वास्तविक भूमिहीन परिवारों को सुरक्षित आवास को धरातल पर उतारने के लिए कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेश के मुताबिक 31 दिसबर 2020 तक नगर में रहने वाले सभी वास्तविक भूमिहीन परिवारों को पात्रता सूची में शामिल किया जाए। इसके लिए वार्ड-वार सर्वे टीमों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। (MP News)
पात्रता में शामिल होंगे वे परिवार जिनके नाम पर कहीं भी जमीन या मकान नहीं है, जो वर्षों से शासकीय, नगर पालिका भूमि पर निवासरत हैं। इसके अलावा जिनके पास कच्चा घर है लेकिन भूमि का स्वामित्व नहीं जिनकी आधार से पुष्टि के बाद उन्हें जमीन पट्टा (legal patta) मुहैया कराया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि पात्रता में गड़बड़ी या देरी को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। (MP News)
Published on:
20 Nov 2025 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
