23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों को फल बांटे, मुक्तिधाम में पौधे रोपे, भजन संध्या व सुंदरकांड हुआ

प्रेम प्रकाश सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष भंवानी की पुण्यतिथि श्रद्धाभाव से मनी  

less than 1 minute read
Google source verification
मरीजों को फल बांटे, मुक्तिधाम में पौधे रोपे, भजन संध्या व सुंदरकांड हुआ

मरीजों को फल बांटे, मुक्तिधाम में पौधे रोपे, भजन संध्या व सुंदरकांड हुआ

मरीजों को फल बांटे, मुक्तिधाम में पौधे रोपे, भजन संध्या व सुंदरकांड हुआ
दतिया। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रेम प्रकाश सेवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय दौलतराम भंवानी की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। शहर में पप्पू भाई साहब के नाम सेें प्रसिद्ध समाजसेवी दौलतराम भंवानी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

स्वर्गीय भंवानी की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर सर्वप्रथम सिंधी समाज के वरिष्ठजनो ने सखी बाबा मुक्ति धाम पर पहुंच कर पर्यावरण प्रेमी एवं पौधरोपण के क्षेत्र मे विशेष योगदान देने वाले अशोक गुलराजानी, लालचंद्र आडवाणी, बल्देवराज बल्लू, प्रताप साहिबानी, जेपी आडवाणी, किप्पी गावडा आदि के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी दौलतराम की पुण्यतिथि पर रोपे हुये पौधों की देखरेख का संकल्प लिया गया। वहीं दोपहर के समय सर्व धर्म समाज समिति के लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजो को फल, जूस एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया फल वितरण करने वालो मे काका परिहार, पंकज नगरिया, सोनू इटौरिया, मंचल त्रिपाठी, मनीष कुकरेजा सहित कई लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में टेऊंराम सिंधी धर्मषाला ठंडी सडक़ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वधर्म समिति के सदस्य राजू त्यागी, गो सेवा प्रकोष्ठ प्रभारी व शहरमें गो रथका संचालन करने वाले पंडित प्रवीण भौंड़ेले ने समाजसेवी भंवानी के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को अन्य लोगों ने भी संंबोधित किया। शाम के समय स्वर्गीय भंवानी के भाई धर्मदास भंवानी, परिजनों व अन्य लोगों द्वारा गायों को हरा चारा खिलाया गया। इसी क्रम में प्रेमप्रकाश सेवा मंडल एवं स्वर्गीय दौलतराम भंवानी के परिवार की ओर से सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। अंत मे दौलतराम भंवानी के पुत्रगण क्रिश भंवानी, हरीष भंवानी, दीपक भंवानी एवं मनीष भंवानी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।