Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर पति ने डॉक्टर पत्नी को पीटकर घर से निकाला, बोला- वापस आई तो जान से मार दूंगा

घर से निकाले जाने के बाद रिश्तेदार के घर ली पनाह...दूसरे दिन एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार...

2 min read
Google source verification
datia.jpg

दतिया. दतिया जिला अस्पताल में पदस्थ एक नामी डॉक्टर के खिलाफ उनकी पत्नी ने मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित पत्नी भी डॉक्टर हैं, जिनका आरोप है कि पति ने मारपीट कर बीती रात उन्हें बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद वो रात में ही अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची और शरण ली। पत्नी ने पति पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी से मामले की शिकायत की है।


बीवी-बच्चे को घर से निकाला, जान से मारने की दी धमकी
एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित पत्नी ने डॉक्टर पति के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जो कि शराब पीने के बाद अपना आपा खो बैठते हैं। कई बार शराब के नशे में उसे प्रताड़ित कर चुके हैं सोमवार की रात भी पति ने उनके साथ मारपीट की लेकिन जब वो बच्चे को चोट पहुंचाने लगे तो उनसे सहन नहीं हुआ और उन्होंने विरोध किया। इससे गुस्साए डॉक्टर पति ने उन्हें व बच्चे दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। इस बात की जानकारी जब पीड़ित पत्नी ने अपने पिता को दी तो वो भी घर पहुंचे और पति को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वो घर वापिस लौटी तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद पीड़ित पतनी अपने बच्चे को लेकर एक रिश्तेदार के घर पहुंची और रात गुजारने के बाद सुबह एसपी से मामले की शिकायत की।

यह भी पढ़ें- लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला DSP से मारपीट, पति ने दीवार पर दे मारा सिर


पति-पत्नी दोनों हैं डॉक्टर
पढ़े लिखे और डॉक्टरी पेशे से जुड़े परिवार में हुई इस घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है। बता दें कि आरोपी पति डॉक्टर जिला चिकित्सालय में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जबकि उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करती हैं। एसपी ने पीड़ित पत्नी की शिकाकत सुनने के बाद महिला थाना पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- अजब-गजब एमपी : यहां सीएम से मिलना आसान, कलेक्टर से मिलना मुश्किल