20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के प्रसिद्ध पंडित शास्त्री का देहांत, शिवराजसिंह चौहान व जीतू पटवारी ने दी श्रद्धांजलि

Pandit Acharya Om Narayan Shastri एमपी के प्रसिद्ध पंडित का ब्रह्मलोक गमन हो गया है।

2 min read
Google source verification
acharya shastri datia

acharya shastri datia

Pandit Acharya Om Narayan Shastri एमपी के प्रसिद्ध पंडित का ब्रह्मलोक गमन हो गया है। प्रदेश के दतिया के पंडित आचार्य ओमनारायण शास्त्री का देहांत हो गया। उनके निधन पर समूचे क्षेत्र में शोक छा गया। दतिया के पीतांबरा पीठ के आचार्य पंडित ओमनारायण शास्त्री के प्रदेश के साथ ही देशभर में लाखों अनुयायी हैं। उनके ब्रह्मलोक गमन पर अनुयायी पीठ पर एकत्रित हो गए। प्रदेश के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आचार्य पंडित ओमनारायण शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

दतिया की पीतांबरा पीठ के आचार्य पंडित ओम नारायण शास्त्री का गुरुवार को देहांत हुआ। पीतांबरा पीठ समिति सदस्यों ने बताया कि आचार्य का सायं 5.30 बजे ब्रह्मलोक गमन हो गया।

यह भी पढ़ें: एमपी में दो से अधिक संतानों पर बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

आचार्य पंडित ओम नारायण शास्त्री संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे। वे दतिया की विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ के आचार्य भी थे। आचार्य लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन का समाचार पाकर समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा-

पीतांबरा पीठ दतिया के आचार्य, श्रद्धेय पंडित श्री ओम नारायण शास्त्री जी के देवलोक गमन का समाचार सुनकर हृदय व्यथित है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पूज्य आचार्य जी को भावभीनी श्रद्धांजलि!
।। ॐ शांति ।।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी आचार्य पंडित ओम नारायण शास्त्री के देहांत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा—

पवित्र पीतांबरा पीठ दतिया के आचार्य पंडित श्री ओम नारायण शास्त्री जी के ब्रह्मलोक गमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई!

शक्ति स्वरूपा मां पीतांबरा से प्रार्थना है उन्हें अपने श्रीचरणों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्रदान करें और देश-दुनिया के भक्त परिवार को यह बिछोह सहने की शक्ति भी दे.

|| ओम शांति ||