
दतिया। भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनारक्षित है लेकिन ग्रामीण राजनीति में महिलाओं का दखल बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पढ़ी लिखी महिलाएं कूद पड़ी हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो एक दर्जन से ज्यादा ऐसी लड़कियां या महिलाएं जो या तो स्नातक हैं स्नातकोत्तर। एक तो एलएलएम तक कर चुकी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (mp panchayat chunav 2022 ) का बिगुल बजे हुए। दिन से ज्यादा हो गए हैं। नाम निर्देशन पत्रों के जमा करने का काम पूरा हो चुका है। आंकड़ों की बात करें तो जिला पंचायत सदस्य के लिए 138 फॉर्म जिला बिके थे। इनमें से 127 अभ्यर्थियों ने अंतिम तिथि तक फॉर्म जमा कर दिए हैं। 11 अभ्यर्थी मैदान छोड़ चुके हैं, लेकिन यह चुनाव बड़ा रोचक हो चला है। वजह है कि अब तक जिला पंचायत सदस्यों में कम पढ़े लिखे या अनपढ़ चुनाव लड़ते थे लेकिन इस बार दो दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष उम्मीदवार ऐसे हैं जो या तो स्नातक हैं या स्नातकोत्तर।
आंकड़ों के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं डिग्री धारी हैं पुरुष भी लगभग इसी तादाद में। इस तरह अभ्यर्थियों ने रुचि ली है। जिला पंचायत वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों की बात करें तो वार्ड क्रमांक एक में क्रांति राय स्नातकोत्तर हैं। वार्ड क्रमांक 3 की एक उम्मीदवार अनीता सरोनिया भी परास्नातक है ।वार्ड क्रमांक 6 से उम्मीदवार रंजना जाटव एम ए पास है। वार्ड क्रमांक एक से ही प्रियंका एम ए पास है। वार्ड 2 से आरती अहिरवार बी ए पास है। वार्ड 3 से सुखदेवी अहिरवार एम ए पास है। वार्ड क्रमांक 6 से नीतू सिंह यादव ने एल एल एम् किया है। वार्ड 6 से ही कामिनी गौतम ने एम ए. के बाद बी एड किया है ।वहीं वार्ड क्रमांक 10 से ज्योति दोहरे ने एम ए पास किया है। वार्ड 10 से ही सारिका तिवारी ने बीएससी के बाद बी एड की पढ़ाई की है। वहीं वार्ड क्रमांक 4 से रेखा एमएससी किया है ।वार्ड से रंजना जाटव ने एम् ए किया है।
जिला पंचायत में कोई किसी से कम नहीं आंकड़ों पर गौर करें जिला पंचायत के सभी 10 वार्डों में जो 127 उम्मीदवार मैदान में आए हैं। इनमें से एक दर्जन महिला उम्मीदवार स्नातक या स्नातकोत्तर है वहीं पुरुष उम्मीदवार भी लगभग इतने ही हैं। जो कि स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर चुके हैं। और ग्रामीण राजनीति में उतर आए हैं। हालांकि कुछ पुराने चेहरे भी हैं। सूत्रों की माने अधिकांश पढ़े-लिखे सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की ख्वाहिश रखते है। अब देखना है कि अध्यक्ष की कुर्सी किस के खाते में जाती है।
पुरुष भी पीछे नहीं
वार्ड क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रहे राम नरेश यादव डबल एमए हैं। विनय शिवहरे वार्ड क्रमांक 1 से बीकॉम है। मानसिंह प्रजापति वार्ड 5 से बीए है। अंकुर दुबे वार्ड 7 से स्नातक है। वार्ड 8 से दिनेश परिहार स्नातक हैं। वार्ड 8 से ही जसवंत बघेल भी स्नातक हैं। वार्ड 9 से अनिल पाल बीएड है ।9 से ही धाकड़ स्नातक है। वार्ड क्रमांक 9 से ही सनत पुजारी भी स्नातक है।
यह सही है कि इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में आए महिला और पुरुष उम्मीदवार काफी पढ़े लिखे हैं , मुकाबला रोचक होगा।
-कमलेश भार्गव, सीईओ जिला पंचायत एवं उप निर्वाचन अधिकारी
Published on:
08 Jun 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
