27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जवान बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, शव देख आया हार्ट अटैक, मौत

MP News: सड़क हादसे में घायल बेटे की मौत का सदमा उसके पिता सहन नहीं कर सकें। बेटे की लाश देखकर पिता गहरे सदमे में चले गए। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। एक ही चिता पर पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
datia news father died after seeing son body

हादसे में घायल बेटे की मौत, शव देख पिता ने भी तोड़ा दम

MP News:मध्यप्रदेश के दतिया जिले के थरेट थाना अंतर्गत ग्राम सेलरी में बघेल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रामबरन बघेल का 24 वर्षीय बेटा आनंद पाल मुंबई में रहकर काम करता था। वहां 5 सितंबर को वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। शनिवार को ग्वालियर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आनंद का शव जब उसके गृहगांव ले जाया गया तो बेटे का शव देख पिता रामबरन पाल सदमा सहन नहीं कर सका और उसने भी दम तोड़ दिया।

बेटे की मौत का सदमा नहीं सहन कर पाया पिता

मुंबई में एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन आनंद को ग्वालियर अस्पताल लेकर आए थे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार शाम करीब 4 बजे जब परिजन शव लेकर गांव पहुंचे, तो वहां शोक का माहौल छा गया। बेटे की लाश देखकर पिता रामबरन (40) गहरे सदमे में चले गए। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया।

एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार

एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत से गांव मातम का माहौल है। एक ही चिता पर पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार के समय वहां मौजूद लोगों की आंखे नम थी।