
no persmission to play dj during muharram 2025 (फोटो सोर्स- ANI news)
mp news: मोहर्रम को लेकर समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि त्योहार हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार, समाज एवं पूरे देश के लिए खुशियां लाता है। इसी को देखते हुए मोहर्रम (muharram 2025) के जुलूस में इस बार मोहर्रम के जुलूस में कानफोड़ आवाज वाला डीजे नहीं बजेगा। इसकी जगह कम साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई शांति समिति की बैठक में लिया गया है। कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने डीजे के उपयोग को प्रतिबंधित किया है।
दतिया कलेक्टर वानखेड़े ने कहा कोई भी त्योहार हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार, समाज एवं पूरे देश के लिए खुशियां लाता है। इसलिए पर्व पर प्रेम, शांति और सदभाव बनाए रखें। कलेक्टर ने मुय नगर पालिका अधिकारी नागेंद्र सिंह गुर्जर को चल समारोह (जुलूस) के दौरान लाला के ताल पर रोशनी की व्यवस्था, प्रमुख मागाँ पर सफाई तथा शुद्ध पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
वहीं फायर ब्रिगेड नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए भी कहा। सीएमएचओ डॉ बीके वर्मा को निर्देशित किया कि 108 का स्थान चिह्नित किया जाए एवं अस्पताल में 20 से 30 ऑक्युपेंसी रखी जाए। लोक निर्माण विभाग को लाला के ताल पर जमीन पर गढ़े हुए बेरीकेट्स एवं करण सागर पर दुरुस्त की गई सडक़ का सुरक्षा प्रमाणीकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निरंतर विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लाइन की हाइट अपलिट करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
उन्होंने यातायात व्यवस्था एवं आपातकाल स्थिति होने पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। एसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान भ्रामक जानकारी पर भरोसा ना करें। कोई भी भ्रमक जानकारी मिलने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी से वेरीफाई करें।
साथ ही उन्होंने पूरे देश में होने वाली घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए एवं अनिश्चित हादसों को रोकने के उद्देश्य से चल समारोह (जुलूस) की लिखित अनुमति लेने का आग्रह किया। बैठक में अपर कलेक्टर महेन्द्र कवचे, संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी, डिप्टी कमांडेट जीतेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. राजू त्यागी, भानू ठाकुर, अनवर खान, राहत अली जैदी, हाजी रफीक खान, राशिद, शहीद अहमद खान, अमजद खान सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Updated on:
01 Jul 2025 02:17 pm
Published on:
01 Jul 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
