7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीताम्बरा पीठ पर पूजा—अर्चना करने आए मंत्री तुलसी सिलावट ने माता बगुलामुखी से की ये विशेष कामना

पैट्रोल के बढ़ते दामों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया मांगी तो साधी चुप्पी

less than 1 minute read
Google source verification
Pitambara Peeth Datia Maa Bagulamukhi Mandir Datia

Pitambara Peeth Datia Maa Bagulamukhi Mandir Datia

दतिया। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को अंचल में आए। वे यहां से करीब 3 किमी दूर स्थित पीताम्बरा पीठ पहुंचे। यहां उन्होंने विधिविधान से देवी बगुलामुखी की पूजा अर्चना की।

कबूतर का दर्द देखकर तड़प उठा लखन, Video में देखें कैसे खुद खतरा उठाकर बचाई उसकी जान

इस मौके पर विभागीय अधिकारियों और भाजपा नेताओं—कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री सिलावट से सौजन्य मुलाकात की। दतिया दौरे पर आए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से पत्रकारों ने भी मुलाकात की।

मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा— जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर न फेंके

इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पैट्रोल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछते हुए उनसे प्रतिक्रिया लेनी चाही तो वे साफतौर पर इस अहम सवाल को टाल गए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह माई के दर्शन करने आए हैं।

majhauli robbery case : 13 बदमाशों ने की थी वारदात, आपस में बांट लिया 2 किलो सोना

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना की भयावहता का भी उल्लेख किया। मंत्री सिलावट ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने माई से प्रार्थना की है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर न आए।