
Pitambara Peeth Datia Maa Bagulamukhi Mandir Datia
दतिया। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को अंचल में आए। वे यहां से करीब 3 किमी दूर स्थित पीताम्बरा पीठ पहुंचे। यहां उन्होंने विधिविधान से देवी बगुलामुखी की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर विभागीय अधिकारियों और भाजपा नेताओं—कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री सिलावट से सौजन्य मुलाकात की। दतिया दौरे पर आए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से पत्रकारों ने भी मुलाकात की।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पैट्रोल के बढ़ते दामों पर सवाल पूछते हुए उनसे प्रतिक्रिया लेनी चाही तो वे साफतौर पर इस अहम सवाल को टाल गए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह माई के दर्शन करने आए हैं।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना की भयावहता का भी उल्लेख किया। मंत्री सिलावट ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने माई से प्रार्थना की है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर न आए।
Published on:
15 Jul 2021 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
