23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीताम्बरा पीठ पहुंची प्रियंका गांधी, पूजा कर 15 मिनिट तक लगाया ध्यान, देखें Video

बाहर से ही टेका माथा

2 min read
Google source verification
priyanka_1.png

दतिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंची. उन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन कर पूजा की. वे करीब आधा घंटे तक मंदिर में रहीं और पूजा—पाठ व ध्यान करने के बाद यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं. इस मौके पर मंदिर में बेहद कड़ी सुरक्षा—व्यवस्था की गई थी.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दोपहर करीब 2:00 बजे दतिया पहुंची। दतिया हवाई पट्टी से वे विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्ति पीठ मां पीतांबरा मंदिर में पहुंची और यहां विशेष पूजा अर्चना की. गर्भगृह में न जाकर उन्होंने बाहर से ही आम श्रद्धालुओं की तरह मां पीतांबरा के दर्शन किए. उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर माता से आशीर्वाद मांगा.

दर्शन और पूजा—पाठ के बाद प्रियंका वहीं ध्यान लगाकर बैठ गईं. वे करीब 15 मिनिट ध्यानमुद्रा में बैठी रहीं. इस दौरान मंदिर में उनकी सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पूजा अर्चना व ध्यान के पश्चात प्रियंका गांधी दतिया हवाई पट्टी पहुंची जहां से विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

Must Read- कोरोना के कारण न आंख बच रही न जबड़ा, तालू को भी पड़ रहा काटना

प्रियंका गांधी के दतिया पहुंचने पर कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह, देवाशीष जरारिया, जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रियंका गांधी ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं से राजनैतिक चर्चा भी की. कांग्रेसियों ने उन्हें कई समस्याएं बताईं और यह भी बताया कि भाजपा के राज में कांग्रेस नेताओं पर कई झूठे केस दर्ज हो रहे हैं.

Must Read- बड़े प्राइवेट स्कूल छोड़कर बच्चे यहां ले रहे दाखिला