
इस तरीके से सरपंच ने लिया महिला का नंबर और आधी रात को करने लगा कॉल, फिर हुई चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के दतिया में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले के बसई थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सतलोन गांव में एक सरपंच की गंदी हरकत सामने आने के बाद महिला द्वारा उसकी पिटाई की गई है। महिला का आरोप है कि आधार कार्ड का काम बताकर यहां के सरपंच ने उससे उसके मोबाइल का नंबर मांगा था, इसके बाद वो उसे आधी रात को फोन कर उल्टी-सीधी बातें करने लगा। सरपंच की इस शर्मनाक करतूत से आग बबूला हुई महिला ने सरपंच की पिटाई कर दी।
सरपंच की इस करतूत के बाद गुस्से में आग बबूला महिला अगले दिन सरपंच के घर पहुंच गई, जहां न सिर्फ उसने सरपंच की करतूत पर उसकी खबर ली, बल्कि चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान वाद-विवाद भी हुआ। वहीं इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला द्वारा सरपंच के घर पहुंचकर उसकी खबर गिरी करने के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने महिला और सरपंच के बीच हुए विवाद को शांत कराकर महिला को वहां से रवाना कर दिया। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से अबतक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिलहाल, सरपंच को चप्पल मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हो रहा है।
Published on:
10 Jan 2024 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
