
mp news: दतिया के सेंवद्रा क्षेत्र के भगुवापुरा में एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने आंगन के ऊपर पड़े जाल से स्टॉल का फंदा डालकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना 28 एवं 29 मई की दरमियानी रात की है। बताया गया है कि युवक अपनी मुंह बोली बहन को कॉल कर रहा था, जो काफी देर तक वेटिंग में जाता रहा। बाद में वह बहन के घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट कर खुद को भी चोट पहुंचाने के साथ बहन का मोबाइल भी तोड़ दिया।
उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के प्रेमनगर में रहने वाली 30 वर्षीय पूनम अहिरवार पत्नी वीरू अहिरवार ने पुलिस को बताया कि उसका मुंहबोला भाई अर्जुन रजक उर्फ दीपक उर्फ छोटू पुत्र अजय रजक निवासी शंकरजी दतिया 28 मई को उसके घर आया। रात में करीब डेढ़ बजे उसने आंगन में पड़े जाल पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली।
खुद को मारने से पूर्व मृतक अर्जुन रजक ने पूनम के मोबाइल पर ऑडियो मैसेज भेजा जिसमें उसने कहा कि यह पूनम की वजह से आत्महत्या नहीं कर रहा है। उसके मरने के बाद पूनम को परेशान न किया जाए। ये ऑडियो मैसेज अपने पिता के मोबाइल पर भी सेंड किया लेकिन इससे पूर्व उसने नेट बंद कर लिया था ऐसे में वह सेंड नहीं हो पाया।
मृतक अर्जुन रजक की सगाई के लिए दो दिन पूर्व उसके घर पर रिश्तेदार आए थे। सगाई भी पक्की हो गई थी। सगाई होने के दो दिन बाद ही वह मुंहबोली बहन पूनम से मिलने चला आया। यह बात अर्जुन अपने माता-पिता को भी बताकर आया था कि वह पूनम के घर जा रहा है। घर से निकलते वक्त जब अर्जुन ने पूनम को कॉल किया तो काफी देर तक कॉल वेटिंग में जाता रहा।
इसके बाद जब वह पूनम के घर पहुंच गया तब उसने कॉल रिसीव नहीं करने की वजह पूछी। ऐसे में गुस्साए अर्जुन ने पूनम के साथ मारपीट की और अपने सिर में भी चोट पहुंचाई। रात में अर्जुन पूनम के ही घर रुक गया और आधी रात के बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
थाना प्रभारी शाकिर खान ने बताया कि मृतक युवक का मोबाइल जांच के लिए जब्त किया गया है। शव को पीएम के लिए भिजवाने के बाद मर्ग दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
30 May 2025 10:38 am
Published on:
30 May 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
