5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन जनों के खातों से निकले 38 हजार, अब तक 21 लोगों के 7 लाख पार

प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं पीडि़त, पुलिस व बैंक अधिकारी नहीं पकड़ पा रहे हैं आरोपित, आमजन में खातों में रखी रकम को लेकर चिंता।

2 min read
Google source verification

image

Gaurav Kumar Khandelwal

Jun 03, 2017

38 thousand out of accounts of three people, so far 7 lakh crosses of 21 people

38 thousand out of accounts of three people, so far 7 lakh crosses of 21 people

सिकंदरा. क्षेत्र में लोगों के बैंक खातों से रकम पार होने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन ऑनलाइन राशि चोरी के पीडि़तों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 3 जनों के खातों से 38 हजार रुपए पार होने का मामला सामने आया। पीडि़तों ने गत दिनों सिकंदरा में ऐक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकाले थे। इसके बाद इनके खाते से रुपए पार हो गए। पीडि़तों ने इस संबंध में सिकंदरा थाने में मामला दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि गत छह दिन में 21 लोगों के बैंक खातों से करीब 7 लाख रुपए पार हो चुके हंै। पुलिस ने सिकंदरा ऐक्सिस बैंक के एटीएम से लेन-देन करने वाले करीब 225 एटीएम कार्ड ब्लॉक भी करा दिए, लेकिन इससे पहले ही दर्जनों लोगों के खातों से रुपए निकाले जा चुके हैं। खाते के स्टेटमेंट देखने पर पीडि़तों को वारदात का पता लग रहा है।

पुलिस ने बताया कि गेरोटा निवासी राजकुमार जांगिड़ के 10 हजार, डाबर ढाणी निवासी गिर्राज सैनी के 19 हजार 500 व सिकंदरा निवासी सचिन के 8 हजार 800 रुपए 30 मई से पहले ही खाते से निकल गए। खाताधारकों को बैंक पहुंचने पर रकम पार होने की जानकारी मिली है। वहीं पुलिस व बैंक के अधिकारियों को अभी खाते से रुपए निकालने वाले का सुराग नहीं मिला है।

थाना प्रभारी रामेश्वर बगडिय़ा ने बताया कि बैंक अधिकारियों से ग्राहकों के निकले रुपयों को दिलाने के लिए वार्ता जारी है। बैंक मैनेजर ने उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। खातों से रुपए निकालने वालों को टे्रस करने के प्रयास जारी हैं।

खातों से निकले रुपए दिलाने की मांग

दौसा. सिकंदरा कस्बे में एटीएम में चिप लगा कर दर्जनों उपभोक्ताओं के पिन नम्बर चोरी कर उनके बैंक खातों से रुपए निकालने का मामला नहीं थम रहा है। पुलिस व बैंक प्रशासन के कई जतन के बाद भी वारदातें हो रही है। दर्जनों पीडि़तों ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर के. सी. शर्मा से मिल कर रुपए दिलाने की मांग की है।

पीडि़तों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को बताया कि अज्ञात लोग उनके बैंक खातों से डाटा चुरा कर लाखों रुपए निकाल रहे हैं। उन्होंने रुपए वापस दिलाने की मांग की है। उन्होंने इसकी शिकायत की प्रति बैंक प्रबंधक को भी सौंपी।