script

जिला परिषद सदस्य पर हुआ हमला, 70 हजार रुपए में सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप

locationदौसाPublished: Sep 12, 2018 05:26:58 am

Submitted by:

rohit sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Accusation of murder

जिला परिषद सदस्य पर हुआ हमला, 70 हजार रुपए में सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप

दौसा. नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के गांव बैजवाड़ी में जिला परिषद सदस्य की सुपारी लेकर हत्या करने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दोनों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार को थाने पहुंचे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। थाने पहुचे जिला परिषद सदस्य रामकिशोर मीणा ने बताया कि वह आलूदा डेयरी पर दूध देकर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार सुदामा मीना, हंसराज मीना निवासी पुरोहितकाबास थाना सदर ने उसे रोककर मारपीट कर चाकू से मारने की कोशिश की।
इस दौरान जब रामकिशोर मीणा चिल्लाने लगे तब आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को देखने के बाद दोनों युवक मीणा को छोड़कर भाग निकले। माजरे को भांपने के बाद ग्रामीणों ने इन युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया। आलूदा गांव के समीप मार्ग में घुमाव आने पर युवकों की मोटरसाइकिल गिर गई। जिसके चलते ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर गांव बैजवाड़ी लाकर उनकी जमकर धुनाई कर दी।
एक चाकू व मोबाइल बरामद कर पुलिस को सौंपे
इसके बाद घटना से पुलिस को अवगत कराया गया और आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर दोनों युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस संबन्ध में जिला परिषद सदस्य रामकिशोर मीना ने थाने में दी एफआईआर में बताया कि दोनो युवकों ने 70 हजार रुपए में सुपारी लेकर मुझे व मेरे पुत्र रिंकू को जान से मारने की कोशिश की। ग्रामीणों ने आरोपितों के पास से एक चाकू व मोबाइल बरामद कर पुलिस को सौंप दिए है।
एएसआई हुकुमसिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर एफआईआर दी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो