scriptKBC में आपकी लॉटरी लगी है… झांसा देकर 15 लाख ठगे, यहां से पकड़ा गया शातिर | Accused of cheating Rs 15 lakh in the name of KBC arrested | Patrika News
दौसा

KBC में आपकी लॉटरी लगी है… झांसा देकर 15 लाख ठगे, यहां से पकड़ा गया शातिर

Cyber Fraud : कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को दौसा पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है।

दौसाMay 25, 2024 / 04:00 pm

Suman Saurabh

Accused of cheating Rs 15 lakh in the name of KBC arrested

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी

दौसा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर महिला से 15 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को फोन कर उनको कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं तथा अलग-अलग बहानों से पैसे हड़पते हैं।

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि पीड़िता सुनीता देवी पत्नी ओमप्रकाश बैरवा (35) निवासी गीजगढ़ ने 23 अप्रेल 2019 को सिकंदरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उनके पास कॉल आया कि आपके केबीसी की तरफ से लॉटरी लगी है। इसका चार्ज 15 हजार 200 रुपए देना है, वह उन्होंने जमा करा दिया। इसके बाद इनकम टैक्स के 42 हजार, पॉलिसी के 72 हजार, गाड़ी के 2 लाख, गाड़ी के ऊपर केबीसी का नाम रजिस्टर करने के 3 लाख 10 हजार, 2.50 लाख गाड़ी का टैक्स, 1.50 लाख आने व खाने और पेट्रोल का खर्चा तथा इंश्योरेंस के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए मांगे। इस तरह पीड़िता से 15 लाख रुपए हड़प लिए।

यह भी पढ़ें

साइबर ठगी : क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन आया और खाली हो गए अकाउंट, जानें कैसे हो रही ठगी

सिकंदरा पुलिस थाने में अनुसंधान शुरू किया। साइबर क्राइम जिला दौसा के नेतृत्व में विशेष टीम ने आरोपी सोहराब असांरी निवासी धर्मपुर जिला सिवान (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में साइबर थाना उप निरीक्षक रमाशंकर, कांस्टेबल देवेन्द्र, सिकंदरा थाना हैड कांस्टेबल मायाराम व कांस्टेबल मोहन सिंह शामिल रहे।

Hindi News/ Dausa / KBC में आपकी लॉटरी लगी है… झांसा देकर 15 लाख ठगे, यहां से पकड़ा गया शातिर

ट्रेंडिंग वीडियो