scriptकांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, भरी सभा में विरोधियों पर बरसे वरिष्ठ नेता | Congress Senior Leader on Opponents in a Mass Meeting | Patrika News

कांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, भरी सभा में विरोधियों पर बरसे वरिष्ठ नेता

locationदौसाPublished: Sep 11, 2018 08:15:59 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

parsadi lal meena lalsot

कांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, भरी सभा में विरोधियों पर बरसे वरिष्ठ नेता

लालसोट. यहां भारत बंद के दौरान फुले सर्किल पर आयोजित धरने में पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना कांग्रेस में उन्हें टिकट देने का विरोध कर रहे विरोधियों पर जमकर बरसे। परसादीलाल ने कहा कि उन्होंने कभी कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत व प्रभारी देवेन्द्र लालसोट में आकर अगर उनके चुनाव लडऩे के बारे कह गए तो उनका विरोध करने वालेे के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।
उन्होंने तीन पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध करने पर कहा कि तकदीर में जाने क्या लिखा है, जिसको भी बनाया वही आज मुझे ढहाने के तैयार बैठा है। उन्होंने कभी भी किसी जनप्रतिनिधि के चुनाव में एक रुपए भी खर्च नहीं कराया, उसके बाद भी आज ये लोग उनका विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये सभी कांग्रेस की जाजम पर आकर बैठे, सबकी शिकायतों को सुना जाएगा। अगर किसी नेता की उनसे कोई शिकायत है तो वह सभी कांग्रेेस कार्यकर्ताओं के सामने जाजम पर आकर कहे। वरना उनके खिलाफ झूठ बोलने के लिए माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिसको चाहेंगे वह ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और गत चुनाव में भाजपा व राजपा का काम करने वालों को कार्यकर्ता ही जवाब दे देंगे। (नि.प्र.)
बंद का रहा मिला-जुला असर


लालसोट. कांग्रेस के भारत बंद का क्षेत्र में मिला-जुला असर रहा। लालसोट शहर में जब कांग्रेस की रैली निकली तो दुकानें बंद हुई, इसके बाद आम दिनों की तरह बाजार खुला रहा। इससे पूर्व सुबह सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना की अगुवाई में Óयोतिबा फुले सर्किल पर जुटे और रैली के रूप में शहर में निकले। इसके बाद सर्किल पर धरना दिया।
इसमें पूर्व मंत्री परसादीलाल मीना ने कहा कि अगर सरकार की नीयत सही थी तो वेट को पहले की कम करना चाहिए। उन्होंने कई मुद्दों पर जमकर खिंचाई करते हुए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लपेटा।
इस दौरान प्रधान रामकली मीना, उप प्रधान किशनलाल मीना, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश राड़ा, रामोतार शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र पांखला, पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश मिश्र, प्रदेश सचिव कमल मीना, पंचायत समिति सदस्य चिरंजीलाल त्रिवेदी, मालूसिंह, रामबिलाश खेमावास, रामभजन मीना, पार्षद चंद्रशेखर जांगिड, डिडवाना सरपंच दीपक पटेल, रामकरण बिदरखा, नाथूलाल मीना, शिवराम सैनी,शंभूलाल सैनी, नमो पट्या, सुदीप मिश्रा, राकेश जोशी, सोनू बिनोरी, सीएम सुकारिया, राधामोहन मिश्रा आदि थे। पुलिस थाने में उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
रामगढ़ पचवारा में भी बंद कराए बाजार


रामगढ़ पचवारा तहसील मुख्यालय पर भी कांग्रेसियों ने बाजार बंद कराए। इस दौरान उप जिला प्रमुख सीताराम मीना, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम स्वरुप लामड़ा, रवि सोनड़, राधेश्याम अजबपुरा, अर्जुन मालिया, नारायण मीना, सूरजन नालावास, शंभूलाल शर्मा, रोशन गोकूलपुरा, रामकरण तलावगांव आदि थे। मुख्य चौक पर धरना देकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। (नि.प्र.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो