
बांदीकुई में राशन वितरण व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पांच दर्जन रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इससे बुजुर्ग, महिलाओं समेत लाखों उपभोक्ताओं को समीप जगह पर ही राशन सामग्री मिलने से राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य विभाग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर (रसद) द्वारा जिले में उचित मूल्य की दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें जिले में नवसृजित 9 एवं रिक्त 52 दुकानें शामिल हैं। इसके लिए जिला रसद कार्यालय से आवदेन पत्र प्राप्त कर 27 जुलाई 2023 शाम 6 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन ही जमा होंगे। इस संबंध में विभागीय एवं जिले की वेबसाइट पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों में दौसा में 2, लवाण में 1, नांगलराजावतान में 1, रामगढ पचवारा में 1, लालसोट मे 2 एवं बांदीकुई में 2 दुकान शामिल हैं। वहीं विभिन्न कारणों से रिक्त दुकानों में दौसा में 5, दौसा शहर में 2, सिकराय में 8, लवाण में 5, नागंलराजावतान में 4, रामगढ पचवारा में 4, लालसोट में 6, लालसोट शहर में 1, महुवा में 5, महवा शहर में 2, बैजूपाडा में 3, बसवा में 2, बांदीकुई में 4 एवं बांदीकुई शहर की 1 दुकान शामिल है। नवसृजित में 2 एवं रिक्त में 16 दुकानें महिलाओं के लिए आरक्षित है। गौरतलब है कि जिले में करीब 779 उचित मूल्य की दुकानें हैं। वहीं करीब 2 लाख 61 हजार खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए राशन कार्ड हैं।
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 3,578 पदों पर निकली भर्ती, ये रहेगा Selection Process
यह होगी सहुलियत
नवसृजित दुकानों से लोगों को समीप स्थान पर दुकान उपलब्ध हो सकेगी। वहीं विभिन्न कारणों से दुकानें रिक्त होने पर कई दुकानों का दूसरी दुकानों से अटेचमेंट कर राशन वितरण व्यवस्था की जाती है। इन दुकानों के खुलने से भी लोगों को सुविधा होगी। काफी संख्या में बुर्जुग एवं महिलाएं भी राशन सामग्री लेने के लिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार के वीडियो कांटेस्ट के विजेता घोषित, जानिए किसने जीता 1 लाख का 'बंपर' इनाम
फैक्ट फाइल
779 - जिले में कुल दुकान
9 - नवसृजित उचित मूल्य दुकान
52 - रिक्त उचित मूल्य दुकान
2. 61 लाख - खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड
उचित मूल्य दुकानों के प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इससे आमजन को सहुलियत होगी।
- हितेश कुमार मीना, जिला रसद अधिकारी दौसा
Published on:
15 Jul 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
