
Dausa News : दौसा के बांदीकुई से बड़ी खबर। मैं अभी जिंदा हूं… कलक्टर साहब मेरी सहायता कीजिए। इस तरह गुहार करता हुआ ऑक्सीजन सपोर्ट पर गुरुवार दोपहर गुढ़ाकटला से एक सिलिकोसिस पीड़ित दौसा जिला कलक्ट्रेट में पहुंचा। पूरा मामला जानेंगे तो चौंक जाएंगे।
दरअसल गुढ़ाकटला के गादंडी रोड दंड खेड़ा ढाणी निवासी रामोतार सैनी (37 वर्ष) को मृत बताकर जनाधार पोर्टल से नाम पृथक कर दिया गया। ऐसे में सिलिकोसिस पीड़ित रामोतार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तक की सिलिकोसिस का इलाज कराने के लिए भी राशि नहीं मिल रही। गंभीर बात यह है कि जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने के लिए ना तो मृत्यु प्रमाण पत्र और ना ही किसी प्रकार का शपथ पत्र लगाया गया है। इसके बावजूद जनाधार से सिलिकोसिस पीड़ित रामोतार का नाम पृथक कर दिया।
ऐसे में पीड़ित भटकने को मजबूर है। दौसा जिला कलक्ट्रेट में पीड़ित को एक गाड़ी में बैठाकर परिजन ले आए। जिला कलक्टर की संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने तत्काल एडीएम मनमोहन मीना को भेजा। एडीएम ने पीड़ित की बात सुनकर समाधान का भरोसा दिया।
पीड़ित की मां मुथरी देवी ने आरोप लगाया कि किसी ने अधिकारियों से मिलीभगत कर जीवित होने के बाद भी रामोतार को मृत बताते हुए 14 सितंबर 2023 को जनाधार कार्ड से नाम पृथक करने का आवेदन किया था। पिता संपतराम सैनी ने जांच करवाकर दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई और जनाधार में नाम जोड़कर सिलिकोसिस पीड़ित को मिलने वाला लाभ दिलाने की मांग की।
Published on:
10 Jan 2025 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
