scriptपत्नियों की दावेदारी में फंसी दौसा सीट, अब इस नेता की पत्नी ने भाजपा को डाला मुश्किल में | Dausa Constituency Candidate For Lok Sabha Election 2019 | Patrika News

पत्नियों की दावेदारी में फंसी दौसा सीट, अब इस नेता की पत्नी ने भाजपा को डाला मुश्किल में

locationदौसाPublished: Apr 10, 2019 09:26:21 am

Submitted by:

dinesh

जावड़ेकर ने की मीणा नेताओं से मुलाकात…

dausa
दौसा।

भाजपा दौसा सीट ( dausa constituency ) को लेकर सहमति बनाने के प्रयास में जुटी हुई है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( Prakash Javdekar ) से मंगलवार सुबह पहले राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ( Kirodi Lal Meena ) और फिर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ( Om Prakash Hudla ) ने मुलाकात की। दोनों से करीब आधा घंटे अलग-अलग मुलाकात हुई। शाम को जावड़ेकर ने टिकट के अन्य दावेदार जसकौर मीणा व रामकिशोर मीणा से भी भेंट की। भाजपा ने प्रदेश की 25 में से एक सीट गठबंधन को दे दी है, जबकि बाकी बची 24 में से 23 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। एक मात्र दौसा सीट को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है। इस वजह से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है। यहां से पार्टी पहले हुड़ला की पत्नी को टिकट देना चाहती थी, लेकिन बाद में किरोड़ी की पत्नी गोलमा देवी ( golma devi ) ने भी टिकट को लेकर दावेदारी कर दी थी। जबकि, जसकौर मीणा और रामकिशोर मीणा का भी दावेदारों में नाम है।
समझाया-टिकट किसी एक को मिलेगा
एक नाम पर सहमति नहीं बनने की स्थिति में जावड़ेकर ने चारों नेताओं से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि चारों को यह समझाने की कोशिश की गई कि टिकट तो किसी एक को ही मिलना है। ऐसे में बाकी 3 नेता भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुट जाएं और उसे जिताने का काम करें। दौसा जिले की सीटों को लेकर विस चुनावों में भी काफी विवाद हुआ था।
शहर में अब तेज होगा चुनावी शोर, कल से सभाएं
भाजपा का फोकस उन सीटों पर ज्यादा है, जो विधानसभा चुनाव में गंवा चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से चारदीवारी का इलाका मुख्य रूप से है। यहां किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा का बड़ा इलाका शामिल है। भाजपा एक रोड शो चारदीवारी में ही करेगी। इसके लिए संगठन ने उच्च स्तर पर मंथन कर लिया है। अब केवल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की हरी झंडी का इंतजार है। पार्टी उन्हीं से समय ले रही है और इसके बाद ही रोड शो की तिथि घोषित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक चारदीवारी के छोटे हिस्से में आबादी ज्यादा है। यह भी एक कारण है कि यहां रोड शो करके ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाई जा सकती है। संगठन की शहर टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो