
Dausa-Gangapur City Rail Line : दौसा। आखिर 27 साल बाद दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन का उदघाटन आज होगा। आचार संहिता लगने से चंद घंटों पहले रेलवे इस नई लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है। दौसा स्टेशन पर सुबह दस बजे दौसा सांसद जसकौर मीना व टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया के आतिथ्य में 95 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन का शुभारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 1996-97 में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना की स्वीकृति जारी हुई थी, जिसका काम अब पूरा हुआ है। दशकों से क्षेत्र के लोग इस लाइन पर ट्रेन संचालन का सपना संजोए बैठे थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) का विस्तार किया जा रहा है। अब गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा का संचालन शनिवार से इस नई लाइन पर होगा।
अजमेर से सुबह 7 बजे ट्रेन रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.45 बजे आएगी। 9.50 बजे जयपुर से रवाना होकर 11.05 बजे दौसा होते हुए दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09606 गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा गंगापुर सिटी से 3 बजे रवाना होकर 5.35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 7 बजे व रात 11.15 बजे अजमेर पहुंचेगी।
दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन पर डेमू रेलसेवा का कुल 13 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इनमें दौसा, बनियाना, नांगल राजावतान, सलेमपुर अरण्या खुर्द, डिडवाना, लालसोट, बिंदोरी, मंडावरी, पिपलाई, बामनवास, खूंटला, उदयकलां व गंगापुर सिटी शामिल है। इस ट्रेक पर डिडवाना में प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग भी है।
लालसोट रेलवे स्टेशन पूरी तरह से रेल आगमन व प्रस्थान को तैयार है। अभी तक यहां सन्नाटा था, लेकिन आज से अजमेर गंगापुरसिटी डेमू रेल सेवा शुरू होने से यहां खुशियों की सीटी गूंजेगी और लोगों की चहलकदमी शुरू हो जाएगी।
Published on:
16 Mar 2024 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
