
Dausa Road Accident: सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।
थाना अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि शुक्रवार शाम एक कार में सवार चार लोग दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नंदेरा के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर चली गई। इस कारण तेज रफ्तार कार दिल्ली की ओर जा रहे ट्रोले से जा टकराईं।
पुलिस ने बताया कि हादसे में किशनगढ़ रैनवाल निवासी रामस्वरूप मीना व राजू यादव की मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। कार में सवार दो बच्चे अभिनव व मेघा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर ले जाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। आज पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जांएगे।
Published on:
26 Oct 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
