7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर क्रॉस कर ट्रोले में जा घुसी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, 2 बच्चे गंभीर घायल

Delhi-Mumbai Expressway: सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर भीषण हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Oct 26, 2024

Delhi-Mumbai Expressway road accident

Dausa Road Accident: सबसे सुरक्षित माने जाने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।

थाना अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि शुक्रवार शाम एक कार में सवार चार लोग दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नंदेरा के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर चली गई। इस कारण तेज रफ्तार कार दिल्ली की ओर जा रहे ट्रोले से जा टकराईं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दिवाली से पहले पसरा मातम

पुलिस ने बताया कि हादसे में किशनगढ़ रैनवाल निवासी रामस्वरूप मीना व राजू यादव की मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। कार में सवार दो बच्चे अभिनव व मेघा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर ले जाया गया। मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है। आज पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जांएगे।

यह भी पढ़ें: दिवाली डेकोरेशन का सामान लेकर लौट रहे 3 जिगरी दोस्तों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: डरा रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चालक नहीं भर पा रहे रफ्तार; कारण जान चौंक जाएंगे आप