scriptअलवर-बांदीकुई रेल मार्ग का दोहरीकरण : कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट डायवर्ट | Doubling of Alwar-Bandikui rail route: Some trains can be canceled whi | Patrika News

अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग का दोहरीकरण : कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट डायवर्ट

locationदौसाPublished: Jan 24, 2019 07:31:53 pm

Submitted by:

Mahesh Jain

ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग का दोहरीकरण : कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट डायवर्ट

अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग का दोहरीकरण : कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट डायवर्ट

दौसा. बांदीकुई. अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग दोहरीकरण के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। वहीं ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होने लगा है। इ कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है तो कुछ ट्रेनें रद्द व आंशिक रद्द की गई हैं। इसके अलावा रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का अन्य रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव किया गया है। इससे ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचेगी। इससे यात्रियां को परेशान होने के साथ ही इसका असर रेलवे की राजस्व आय पर भी पड़ेगा। ट्रेनों के डायवर्ट व रद्द होने से पहले ही आरक्षित टिकट भी यात्रियों को निरस्त कराने पड़ेंगे।

इसके अलावा कुछ ट्रेन कोहरे की मार के चलते लेटलतीफी से चल रही हैं। मजबूरन यात्रियों को कई घण्टे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। तो कुछ को निजी वाहन व बसों से गंतव्य के लिए पहुंचना पड़ रहा है। रेल सूत्रों के मुताबिक जयपुर-खैरथल का बांदीकुई से खैरथल एवं खैरथल-जयपुर ट्रेन खैरथल से बांदीकुई के बीच 4 फरवरी 2019 तक रद्द रहेगी। इसके अलावा जयपुर-हिसार एवं हिसार-जयपुर पैसेंजर 30 व 31 जनवरी व जयपुर-चण्डीगढ़ 30 व 31 व चण्डीगढ़-जयपुर ट्रेनें 31 व 1 फरवरी को रद्द रहेंगी।

इसके अलावा जयपुर-अलवर एक्सप्रेस व अलवर-जयपुर एक्सप्रेस बांदीकुई से अलवर के बीच 31 जनवरी व 4 फरवरी, जयपुर-मथुरा व मथुरा-जयपुर 3 1जनवरी तक ऊंटवाड़ से जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। जयपुर-हिसार पैसेंजर 30 व31 जनवरी को जयपुर से रेवाड़ी के बीच व हिसार-जयपुर रेवाड़ी से जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का किया है रूट डायवर्ट
रेलवे के मुताबिक दिल्ली-बांद्रा गरीब रथका 24, 26,28, 29 व 31 जनवरी को रेवाड़ी-फूलेरा होकर एवं बांद्रा दिल्ली गरीब रथ को 25, 27, 29 एवं 30 जनवरी को डायवर्ट किया है। वहीं भुज-बरेली एक्सप्रेस को 30 जनवरी को, पोरबंदर-दिल्ली एक्सप्रेस को 26 व 29, दिल्ली-पोरबंदर एक्सप्रेस 24, 28 व 31, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24, 25 व 31, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर को 27 व 28 जनवरी, अहमदाबाद- कटरा न्यू को 27 व कटरा-अहमदाबाद को 29, राजकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 25 व 31, दिल्ली-राजकोट एक्सप्रेस 25 जनवरी 2 फरवरी, अमृतसर-अजमेर 24 व 29, बरेली-न्युभुज 24,26,29 व 31 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है।
इन ट्रेनों का किया अतिरिक्त ठहराव
रेल सूत्रों ने बताया कि रेले दोहरीकरण के कार्य के चलते नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस को 31 जनवरी को 38 मिनट पड़ीसर, अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस को 30 जनवरी को 40 मिनट मालाखेड़ा, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस को 30 को 51 मिनट अलवर, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस को 31 जनवरी को 2 घण्टे10 मिनट पड़ीसल, बरेली-न्युभुज को 24 व 25 जनवरी को 1 घण्टे 5 मिनट अलवर, व 1 से 4 फरवरी तक 19 मिनट पड़ीसल, काठगोदाम-रानीखेत एक्सप्रेस को 30 जनवरी को 52 मिनट अलवर, अहमदाबाद-हरिद्वार मेल को 30 जनवरी को 1 घण्टे 5 मिनट ढिगावड़ा, पोरबंदर-दिल्ली एक्सप्रेस को 2 फरवरी को 21 मिनट राजगढ़ एवं पोरबंदर-मुजफ्फरपुर को 31 जनवरी व 1 फरवरी को 21 मिनट राजगढ़ रोका जाएगा।
अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग का दोहरीकरण : कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ के रूट डायवर्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो