15 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला वोटर के साथ डॉ किरोड़ी मीणा ने निकाली ‘वोट बरात’, हर कोई देखता रह गया

दौसा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

May 06, 2019

Voter in Rajasthan

दौसा। दौसा लोकसभा सीट Dausa Lok Sabha Constituency पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वैसे वैसे गर्मी और तेवर दिखाती रही। दोपहर बाद से भीषण गर्मी के चलते से मतदान केंन्द्रों पर लोग कम पहुचंने लगे। कई जगह ऐसी हालात थे कि अधिकांश मतदान केंद्र सूने रहे। दौसा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 48. 54 प्रतिशत मतदान हो गया है। इनमे दौसा विधानसभा में 51.69, बांदीकुई में 51. 67, लालसोट में 42.06, सिकराय में 48. 19, महुवा में 45.19,चाकसू में 52.29, बस्सी में 50.22 व थानागाजी में 46.50 प्रतिशत मतदान हो गया।

वहीं सुबह लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। सिकराय विधानसभा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव में 108 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान कर लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है। दरअसल, 108 वर्षीय रामादेवी मीणा को वोट दिलवाने के लिए लोगों ने मतदान करने के लिए चारपाई पर लेकर पहुंचे। रमा देवी ने मतदान का प्रयोग किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा व सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम मतदान केन्द्र पर गया। हाथों में 'वोट बरात' की तख्तियों लेकर कुछ लोग साथ चले। दौसा के महुखुर्द में 126 वर्षीय मुली देवी बैरवा ने मतदान किया। मुलीदेवी के इस जज्बे को लेकर कई बार सम्मानित हो चुकी है।

जयपुर में कांग्रेस का रोड शो, लगे मोदी-मोदी के नारे, भड़के कांग्रेसी कार्यकर्ता, देखें वीडियो

मुख्य मुकाबला जसकौर मीणा और सविता मीणा के बीच
दौस कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन 11 उम्मीदवारों में छह पुरुष और 5 महिलाएं हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला विधायक मुरारी लाल मीणा की पत्नी और Congress उम्मीदवार सविता मीणा और भाजपा की जसकौर मीणा के बीच है। हालांकि दौसा लोकसभा सीट से सविता मीणा और जसकौर मीणा के अलावा तीन अन्य महिलाएं अंजू धानका, बिमला देवी मीणा और भारती मीणा भी चुनाव मैंदान में हैं।

नागौर हॉट सीट की जानें अब तक की अपडेट्स, हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में है कांटे की टक्कर