scriptविस्फोटक व मादक पदार्थों का कराया सर्च | Explosive and drug trafficking | Patrika News

विस्फोटक व मादक पदार्थों का कराया सर्च

locationदौसाPublished: Sep 16, 2018 07:30:20 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

search operation

विस्फोटक व मादक पदार्थों का कराया सर्च

बांदीकुई. सशस्त्र सीमा बल डॉग ट्रेनिंग सेंटर डेरा-रैणी का दल शनिवार को कमाण्डेंट डॉ.आर.एस. गहलावत के नेतृत्व में मुख्य बाजार में पहुंचा। जहां मादक एवं विस्फोट पदार्थ रखकर डॉग दल से सर्च कराया गया। जहां डॉग ने कुछ ही देर में विस्फोटक व मादक पदार्थ वाली जगहों को चिह्नित कर दिया। इस दौरान डॉग एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों को देख बाजार में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
मुख्य आरक्षी नारकोटिक्स (पशु चिकित्सा) ट्रेनर राजेश कुमार ने बताया कि इसमें 5 डॉग विस्फोटक एवं 6 डॉग मादक पदार्थ के सर्च के लिए आए। इसमें महाराष्ट्र के 5 डॉग को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ये सभी श्वान जर्मन शैफर्ड प्रजाति के होने के कारण चुस्त एवं फुर्तीले माने जाते हैं। जो मादक पदार्थो में कोकीन, कोडीन, हीराइन,ऑरफीन, अफीम एवं चरस को छिपाकर सर्च कराया गया।
वहीं संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच कराई गई। देश की सीमा पर नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने एवं विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर टीम कमाण्डर मंगलाराम, मुख्य आरक्षी राजविन्द्रसिंह, सीताराम चौहान भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह दल स्टेशन पर संदिग्ध वस्तुओं से जुड़ा सर्च कर चुका है। (ए.सं.)
शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब


बांदीकुई श्रीरामायण मण्डल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव शनिवार से बालाजी मंदिर में शुरू हुआ। सुबह 7बजे नरसिंह मंदिर से ध्वज व कलश पूजन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आगरा फाटक एवं अस्पताल रोड़ होते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। शोभायात्रा मेें महिलाएं सिर पर कलश रखकर एवं पुरुष श्रद्धालु हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे। भजनों पर श्रद्धालुओं के नाचने गाते चलने से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद रामचरित मानस के पठन शुरू हुए।
उन्होंने बताया कि महोत्व में फूलेरा अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, सोजतसिटी, पाली, मारवाड़, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, गोवर्धन एवं अलवर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसमें महिला मण्डल व सुरभी संगीत संस्थान की ओर से भी प्रस्तुति दी जाएगी। शोभायात्रा में नगरपालिका चेयरमैन लक्ष्मी जायसवाल,पं.अम्बिकेश्वर शर्मा, राजकुमार शर्मा, गिर्राजप्रसाद टीटी, उपाध्यक्ष पवन पटेल, जगदीशप्रसाद पोस्टमास्टर, विमल अग्रवाल, संजय जोशी, आशुतोष पण्डा, राजेश शर्मा, कमलेश हरियाणा, मुकेश जाखड़, दुर्गानारायण चौधरी, बाबू जोधपुरिया एवं प्रेम सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो