scriptलगातार तीसरी बार अन्य पिछड़ा वर्ग से होगा जिला प्रमुख | For the third time, the Dausa district head will be from OBC | Patrika News

लगातार तीसरी बार अन्य पिछड़ा वर्ग से होगा जिला प्रमुख

locationदौसाPublished: Dec 22, 2019 08:28:27 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

For the third time, the Dausa district head will be from OBC: लॉटरी प्रक्रिया पूरी, नेता बिछाने लगे चुनावी चौसर

लगातार तीसरी बार अन्य पिछड़ा वर्ग से होगा जिला प्रमुख

लगातार तीसरी बार अन्य पिछड़ा वर्ग से होगा जिला प्रमुख

दौसा. पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अब जिले में पूरी तस्वीर साफ हो गई है। प्रधान, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य वार्डों में आरक्षण तय होने के बाद शनिवार को जिला प्रमुख पद की लॉटरी भी खुल गई। प्रमुख का पद अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) के लिए आरक्षित हुआ है। गत बार प्रमुख पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था। हालांकि जिला प्रमुख कांग्रेस से ओबीसी वर्ग की महिला गीता खटाणा चुनी गईथी। इससे पहले भी ओबीसी वर्ग से अजीतसिंह जिला प्रमुख रहे थे। अब लगातार तीसरी बार ओबीसी वर्ग को जिला प्रमुख पद पर काबिज होने का मौका मिला है। लॉटरी निकलने के बाद ही जिले के कईनेता ताल ठोकने में लग गए हैं। सबसे पहले जिला परिषद सदस्य बनने के लिए वार्ड की तलाश की जा रही है। टिकट व समर्थन के लिए दलों के आला नेताओं के यहां भी हाजिरी लगाई गई।
For the third time, the Dausa district head will be from OBC


चार पंचायत समितियों में सरपंच पदों की लॉटरी निकाली


दौसा, लवाण, लालसोट व रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच पदों की लॉटरी भी शनिवार को निकाली गई। दौसा के जिला कलक्ट्रेट सभागार में दौसा व लवाण क्षेत्र की लॉटरी उपखण्ड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने निकाली। दौसा में २९ ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से ४ एससी सामान्य व ३ एससी महिला, ३-३ एसटी सामान्य व एसटी महिला, १ ओबीसी महिला, ८ सामान्य व ७ सामान्य महिला सीट निर्धारित की गई।

इसी तरह लवाण पंचायत समिति क्षेत्र की १४ ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई। यहां २-२ एससी सामान्य व एससी महिला, १-१ एसटी व एसटी महिला, १ ओबीसी सामान्य तथा ३ सामान्य व ४ ग्राम पंचायत सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित की गई। उपखण्ड अधिकारी ने मौजूद लोगों को शुरुआत में नियम व प्रक्रिया समझाकर लॉटरी निकालना शुरू किया। जैसे-जैसे लॉटरी निकलती गई कईदावेदार मायूस हो गए तो कई खुश होकर निकले। इस दौरान तहसीलदार दौसा सोनल मीना व लवाण तहसीलदार भानुश्री, दौसा विकास अधिकारी नाहरसिंह मीना व लवाण विकास अधिकारी हरकेश मीना सहित कईअधिकारी मौजूद रहे।
दौसा @ 29


सामान्य

बाणे का बरखेड़ा
बापी
भाण्डारेज
बिशनपुरा
जसोता
काबलेश्वर
खुरी कलां
सिंडोली

सामान्य महिला

चांदराना
चावण्डेडा
जौपाड़ा
महेश्वरा कलां
सैंथल
रलावता
गणेशपुरा

ओबीसी महिला
सूरजपुरा

एससी

खैरवाल
भांकरी
नीमाली
कालोता

एससी महिला

बोरोदा
कालाखो
कुण्डल


एसटी

कालीपहाड़ी
नांगल बैरसी
बडोली

एसटी महिला
महेश्वरा खुर्द
रामपुरा उर्फ महाराजपुरा
तीतरवाड़ा कलां


लवाण ञ्च 14

सामान्य

जीरोता खुर्द
डुगरावता
खानपुरा

सामान्य महिला

सिंगवाड़ा
बनियाना
हिंगोटिया
नांगल गोविंद

ओबीसी
रजवास

एससी
भण्डाना
लवाण

एससी महिला
कंवरपुरा
बड़ागांव

एसटी
ढिगारिया

एसटी महिला
खानवास

अब तक रहे जिला प्रमुख

नाम अवधि
डॉ. किरोड़ीलाल मीना 14.21995 से 22.12.98
सतीशकुमार शर्मा 6.1.1999 से 11.2.2000
जियालाल बंशीवाल 12.2.2000 से 5.6.2002
विनोदकुमार शर्मा 6.6.2002 से 2.7.2002
महेन्द्र सांखला 3.7.2002 से 9.2.2005
कामेरी देवी मीना 10.2.2005 से 9.2.2010
अजीत सिंह 10.2.2010 से 6.2.2015
गीता खटाणा 7.2.2015 से पद पर आसीन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो