scriptचोर गिरोह के चार आरोपी दबोचे | Four accused of thief gang caught | Patrika News

चोर गिरोह के चार आरोपी दबोचे

locationदौसाPublished: Sep 27, 2020 07:04:57 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

Four accused of thief gang caught: टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर वारदात में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद किया

चोर गिरोह के चार आरोपी दबोचे

चोर गिरोह के चार आरोपी दबोचे

बसवा. पंडितपुरा गांव में मोबाइल, एलईडी व बांदीकुई के मौजा गढ़मैढ़ी से जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को बसवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। गत कई दिनों से जिलें मे हो रही सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को देखते हुए महानिरीक्षक एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशानुसार बांदीकुई वृत्ताधिकारी संजय चंपावत के सुपरविजन में बसवा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर वारदात में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का माल बरामद किया।
Four accused of thief gang caught


गौरतलब है कि 7 सितंबर की रात्रि आरोपी कुलदीप निवासी गोलिया का बास सिकंदरा, दिनेश कुमार निवासी सिंकदरा, गुलाब निवासी शेखपुरा, छोटेलाल अनंतवाड़ा ने यूको बैंक के पास स्थित मकान से सामान चुरा ले गए थे। इस पर बसवा थाना पुलिस आरोप पंजीबद्ध साइबर सैल की मदद से आरोपी गिरफ्तार कर सामान बरामद किया। गठित टीम में रामशरण थानाधिकारी बसवा, गिर्राज सहायक उप निरीक्षक, रामधन हैड कांस्टेबल, जगमोहन, शिवचरण, देशराज, साहून खान, भगवान सिंह, शमशेर आदि शामिल रहे।
Four accused of thief gang caught

अनाथ ब‘चों की सहायता के लिए बढ़ाए हाथ


बांदीकुई. ग्राम करीरिया निहालपुरा में तीन अनाथ ब‘चों की सहायता के लिए युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। सर्वसमाज के लोगों ने सहयोग कर 1 लाख 78 हजार 488 रुपए एकत्र किए गए। इसमें से 1.70 की एफडी तीनों ब‘चों के नाम कराई गई। शेष राशि नकद व एक बोरी गेहूं ब‘चों को सहायतार्थ दिया गया। गौरतलब है कि करीब 6 माह पूर्व पिता तथा कुछ दिनों पूर्व सर्पदंश के कारण मां की मौत होने के बाद तीन ब”ाों की हालत दयनीय हो गई थी।
इस दौरान ’योतिबा फुले सेवा समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सैनी, भागीरथ फुले सेना सेवा समिति अध्यक्ष हरकेश सैनी बिंदरवाडा, अध्यापक गिर्राज प्रसाद सैनी, सीए प्रेमचंद सैनी, भगीरथ फुले सेना सेवा समिति मंत्री महेश सैनी, मुकेश सैनी गोलाडा, हरिमोहन सैनी, रामजी लाल करीरिया, सोमोती करीरिया आदि मौजूद थे। (ए.सं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो