21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर, नायब तहसीलदार समेत तीन राजस्वकर्मियों की मौत

Dausa News : लालसोट क्षेत्र के शिवसिंहपुरा गांव के पास नेशनल हाइवे 11 ए पर सोमवार दोपहर सड़क हादसे में निर्झरना तहसीलदार कार्यालय में पदस्थापित नायब तहसीलदार समेत तीन राजस्वकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Aug 05, 2024

दौसा। लालसोट क्षेत्र के शिवसिंहपुरा गांव के पास नेशनल हाइवे 11 ए पर सोमवार दोपहर सड़क हादसे में निर्झरना तहसीलदार कार्यालय में पदस्थापित नायब तहसीलदार समेत तीन राजस्वकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह सड़क हादसा ओवरटेक के दौरान कार व डंपर की आमने-सामने टक्कर होने से हुआ। कार में नायब तहसीलदार समेत आधा दर्जन राजस्वकर्मी एक रास्ता विवाद के चलते राजपुरा गांव की ओर जा रहे थे।

लालसोट उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि निर्झरना तहसील कार्यालय की राजस्व टीम कार से क्षेत्र में एक रास्ता विवाद के कारण फील्ड में जा रही थी। इसी दौरान शिवसिंहपुरा गांव के पास सामने से आ रहे बजरी के खाली डंपर से कार की टक्कर हो गई। इससे कार में सवार नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा निवासी व्यासों का नोहरा तहसील राहुवास, गिरदावर दिनेश शर्मा निवासी दौसा एवं दिनेश शर्मा निवासी सुंदरपुर थाना मंडावरी की मौके पर ही मौत हो गई।

गिरदावर मुकलेश मीना पुत्र रामबिलास मीना निवास कोड्य़ाई तहसील बौंली, पटवारी प्रदीप शर्मा पुत्र दामोदर शर्मा निवासी दौसा एवं अभिषेक पुत्र अश्विनी शर्मा निवासी डिडवाना घायल हो गए। घायल गिरदावर मुकलेश एवं पटवारी प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया, जबकि अभिषेक को दौसा जिला हॉस्पिटल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : मोबाइल पर अधिक बात करने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, 5 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

तीनों मृतक राजस्वकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए। हादसे के बाद अस्पताल में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, एसपी रंजीता शर्मा, विधायक रामबिलास मीना सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दुखद हादसे पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई राजनेताओं ने भी शोक जताया।