25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Heavy Rain: इस मानसून सीजन में दूसरी बार छलके ये 2 बांध, दौसा में मूसलाधार बारिश के बाद चली चादर

Dausa Heavy Rain: दौसा शहर के आसपास के सूरजपुरा व नामोलाव बांध में इस मानसून सीजन में दूसरी बार चादर चल गई। वहीं मोरेल बांध लगातार ओवरफ्लो चल रहा है, चादर की मोटाई बढ़कर 24 इंच हो गई है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Aug 25, 2025

Surajpura-Dam-4

सूरजपुरा बांध पर एक बार फिर छलका। फोटो: पत्रिका

Dausa Heavy Rain: दौसा जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। रविवार अलसुबह ही शहर पानी-पानी हो गया। मूसलाधार बारिश से मकानों-दुकानों में पानी भर गया। जयपुर व आगरा रोड बायपास स्थित कॉलोनियों व निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। दौसा शहर के आसपास के सूरजपुरा व नामोलाव बांध में इस मानसून सीजन में दूसरी बार चादर चल गई। वहीं मोरेल बांध लगातार ओवरफ्लो चल रहा है, चादर की मोटाई बढ़कर 24 इंच हो गई है।

भांडारेज तहसील मुख्यालय सहित आसपास के गांव में शनिवार देर रात्रि से शुरू हुआ बारिश का दौरा रविवार को भी चलता रहा। इसके चलते चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सूरजपुरा बांध पर फिर एक बार फिर चादर चलने लगी है, वहीं गांवों में जगह-जगह बने एनिकट अपनी भराव क्षमता को पूरी कर चुके हैं। ढाणियों के आम रास्ते टूट गए हैं। बावड़ी दरवाजा स्थित चौबे के बांध में पानी की आवक होने से एक-दो जगह रिसाव की भी स्थिति बनी है। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया।

मायला कुआं के तीनों एनिकटों पर चली चादर

लालसोट क्षेत्र में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई है। चौबीस घंटे में 88 एमएम बारिश हुई। जोरदार बारिश से मायला कुआं के तीनों एनिकटों पर रविवार को भी चादर चलती रही, जबकि 12 फीट की भराव झमता वाला डिवाचली बांध भी पूरा भर गया है। घाटी में झरनों का मनमोहक नजारा देखने के लिए लोग उमड़ पड़े।

इन बांधों में भी पानी की आवक

माधोसागर 8, सैंथल सागर 15.4, कालाखो 7.6, झिलमिली 12.11, गेटोलाव 5.11, रेडिया डेम 13.4, चांदराना 6.6, सिनोली 7.5, खारली 3.7, जगरामपुरा 2, सिंथोली 13.9, दीवांचली 11.1, रामपुरा 4, हरिपुरा 6, महेश्वरा 9.6, भांकरी 5.2, नामोलाव 8, सूरजपुरा 13, पापड़दा 3.3, बड़ागांव खेड़ला 2, हुड़ला 3.2 और नाहरखोरा बांध में 5 फीट पानी भरा है।


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग