झमाझम बारिश से तरबतर हुआ दौसा
रामगढ़ पचवारा में ढाई तो लालसोट में दो इंच बारिश, एनीकट पर चली चादर

दौसा. जिले के रामगढ़ पचवारा व लालसोट समेत कई इलाकों में मूसलाधार तो कहीं मध्यमगति की बारिश हुई। दौसा जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। मंगलवार को दोपहर तक बादल छाए हुए थे। शाम को अचानक काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया और तेज बारिश ने तरबतर कर दिया।
लोगों ने दिनभर की तपिश से राहत की सांस ली। किसानों के चेहरे भी अच्छी बारिश से खिल गए। कई बांधों में पानी की आवक हुई, वहीं एनीकटों में चादर चल पड़ी। करीबन एक घंटे हुई बारिश से गांधी सर्किल, कोतवाली थाने के समीप, मानगंज आदि में दुकानों तक पानी भर गया।
जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में रामगढ़ पचवारा में 61 एमएम (ढाई इंच) व लालसोट में 48 एमएम (दो इंच) बारिश हुई। मंगलवार को दिन में भी लालसोट में 13 व मोरेल में 9 एमएम बारिश हुई। इधर, बांदीकुई में 34 (डेढ़ इंच), लवाण में 23 व मोरेल में 22 एमएम बारिश हुई। इसी प्रकार सिकराय में 5, महुवा में 12, मोरेल 22, राहुवास 18, बसवा 12, महुवा 14, नांगलराजावतान 7 एमएम बारिश हुई। जबकि दौसा व सैंथल में रिमझिम बारिश हुई।
सैंथल सागर बांध में 6 फीट 3 इंच, सिनोली 5 फीट 9 इंच, माधोसागर 5 फीट 2 इंच व जगरामपुरा में 4 फीट पानी आ चुका है। वहीं मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे में जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
लालसोट. उपखण्ड क्षेत्र केे शहरी व ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश से इलाका तर-बतर हो गया। सोमवार देर रात करीब ढाई बजे से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर रुक-रुक कर मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जारी रहा।
इसके अलावा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाद श्यामपुरा कलां, रतनपुरा, दौलतपुरा, होदायली समेत कई गांवों में करीब आधा घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से ग्रामीण इलाकों के रास्ते में पानी जमा हो गया है। वहीं शहर के अशोक शर्मा राउमावि के मैदान में पानी के भराव ने तालाब का रूप ले लिया।
नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय सहित प्यारीवास, कोल्यावास, मानपुरिया, चूडिय़ावास, राजपुरिया, टीटोली, किशोरपुरा सहित दर्जनों गांवों में सोमवार रात बारिश हुई। तहसील कार्यालय में लगे वर्षामापी यंत्र में सात एमएम बारिश दर्ज की गई।

अब पाइए अपने शहर ( Dausa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज