7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्यन की मौत के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन, बोरवेल-कुएं खुले मिले तो होगी कार्रवाई

कालीखाड़ गांव में आर्यन के खुले बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद प्रशासन खुले बोरवेल व कुओं को बंद कराने को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Dec 13, 2024

open-borewell

Dausa News: दौसा। कालीखाड़ गांव में आर्यन के खुले बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद प्रशासन खुले बोरवेल व कुओं को बंद कराने को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। बहरावंडा तहसीलदार ने इलाके के सभी हल्का पटवारियों को खुले कुएं एवं बोरवेल का गांव गांव व ढाणी ढाणी सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

तहसीलदार धर्मसिंह ने बताया कि खुले कुएं एवं बोरवेल से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इसको लेकर लापरवाही कर रहे हैं।

आदेश के अंतर्गत जहां भी गांव में खुले कुएं एवं बोरवेल मिलते हैं। उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी पटवारी को गांव एवं ढाणियों में खुले कुएं व बोरवेल की जांच कर उन्हें बंद करने के आदेश दिए हैं।


यह भी पढ़ें: दौसा में बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत पर गहलोत ने जताया दुख, भजनलाल सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

आदेश में स्पष्ट लिखा है कि यदि कोई भी खातेदार या सरकारी भूमि में खुले कुएं एवं बोरवेल को बंद नहीं किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें संबंधित पटवारी की भी जिमेदारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: डिडवाना को लालसोट से जोड़ने के प्रस्ताव ने पकड़ा तूल, सर्व समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी