9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JCB Action: प्रशासन का चला पीला पंजा, कार्रवाई से मचा हड़कंप, जेसीबी ने आधा दर्जन अतिक्रमणों को किया तहस-नहस, पुलिस जाब्ता रहा मौजूद

Rajasthan News: करीब 90 करोड़ की लागत से बन रहे जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला राजस्थान पत्रिका ने 4 नवबर को प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा अतिक्रमियों का हौसला शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर उजागर किया था।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Akshita Deora

Dec 04, 2024

JCB Action On Encroachments: दौसा के लालसोट शहर के श्यामपुरा कलां रोड पर राजकीय जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर मौजूद करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर काबिज अतिक्रमणों को आखिरकार मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान जेसीबी से करीब आधा दर्जन अतिक्रमणों को तहस-नहस कर दिया। प्रशासन की सती को देेखते हुए अतिक्रमियों में भी हड़कप मच गया और कार्रवाई शुरू होते ही कुछ तो क्रेन की मदद से अपने अतिक्रमण को मौके से हटा ले गए।

गौरतलब है कि श्यामपुरा कलां रोड पर करीब 90 करोड़ की लागत से बन रहे जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला राजस्थान पत्रिका ने 4 नवबर को प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा अतिक्रमियों का हौसला शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर उजागर किया था। इसके बाद जिला कलक्टर के निर्देश पर 6 नवबर को तहसीलदार अमितेश कुमार मीना की अगुवाई में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरसीलाल गुर्जर, जेईएन शिवरत्न मीना, जिला हॉस्पिटल के पीएमओ डॉॅ. राजकुमार सेहरा की टीम ने अतिक्रमण चिन्हित किया। इसके बाद पुलिस जाप्ता नहीं मिलने के कारण कार्रवाई लगातार टल रही थी।

यह भी पढ़ें : एक साथ जली 3 चिताएं, एक ही परिवार के माता-पिता और पुत्र की हुई थी सड़क हादसे में मौत, गमगीन माहौल में हुई अंतिम विदाई

करीब एक घंटे चली कार्रवाई

सुबह करीब 11 बजे तहसीलदार अमितेश कुमार मीना, पीएमओ डॉ. राजकुमार सेेहरा, सब इंस्पेक्टर विजयपाल मीना, पुलिस जाब्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद की टीम के साथ जेसीबी समेत अन्य सभी संसाधन लेकर मौके पर पहुंच गए और एक छोर से अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। जिला हॉस्पिटल डॉ. राजकुमार सेहरा ने बताया कि निर्माणाधीन राजकीय जिला चिकित्सालय के भवन के बाहर परिसर की दीवार के पास थड़ी रखकर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे निर्माणाधीन भवन के बाहर की दीवार का रंग रोगन, टाइल लगवाने और पौधारोपण करने का कार्य नहीं हो पा रहा था। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी से कहा था। पुलिस जाब्ता उपलब्ध होने पर सभी अतिक्रमणों को मौके से हटाया गया है।

लालसोट के श्यामपुरा कलां रोड पर जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन भवन के बाहर अतिक्रमण को तोड़ती जेसीबी मशीन व कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी व पुलिस जाप्ता।

यह भी पढ़ें : टीम ढाई घंटे तक कुएं में ढूंढती रही, जयपुर स्टेशन पर घूमती मिली युवती, घर पर बिना बताए हो गई थी गायब

तारबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी

पीएमओ डॉ. राजकुमार सेेहरा ने बताया कि मौके पर दोबारा किसी भी अतिक्रमण को काबिज नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए हाथों-हाथ मार्किंग करते हुए पिल्लर गाढ कर तारबंदी की प्रकिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोई अतिक्रमण करने का प्रयास करता है तो कार्रवाई की जाएगी।