
झिलमिली बांध। पत्रिका फाइल फोटो
Dausa News: दौसा जिले के नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी कार्यालय में झिलमिली बांध जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इसमें 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे बांध की नहर खोलने का निर्णय किया गया। इससे 16 गांवों की करीब 944 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
बांध में वर्तमान में 13 फीट 9 इंच पानी भरा हुआ है। मुख्य नहर की लंबाई 7.3 किलोमीटर है, जबकि चार माइनर नहरों में नयागांव 4.1, जगरामपुरा 7.4, पूरणवास 1 और ढिगारिया 1 किलोमीटर लंबी हैं। नहर खुलने के बाद क्षेत्रीय किसानों की आगामी फसलों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी। बांध में 10 फीट पानी रिजर्व रखा जाएगा।
बैठक में एसडीओ यशवंत मीना, प्रधान दिनेश कुमार बारवाल, तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीओ कजोड़मल मीना, जल संसाधन विभाग की एईएन रेखा मीना, जेईएन मनीष कुमार, जल वितरण कमेटी अध्यक्ष धर्मसिंह समेत विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस निर्णय से शेखपुरा, नयागांव, कोल्यावास, चंक देहलावास, बूटोली, गिरधरपुरा, बाढ़ बिदरखा, हरपटटी, बड़ा किशनपुरा, बिदरखा, जगरामपुरा, पूरणवास, दूबल्या, डूंगरावता, पूर्वियावास व माडेड़ा सुनारपुरा आदि गांवों के किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध होगा।
Published on:
20 Nov 2025 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
