30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जहां 150 साल पहले भक्त की पुकार पर पहाड़ी से नीचे उतरे थे हनुमानजी, अब वहां बन रहा भव्य मंदिर

Kali Dungri Hanuman Mandir: निर्झरना गांव स्थित काली डूगंरी हनुमान मंदिर को क्षेत्र के प्रमुख आस्था धाम में गिना जाता है। डेढ सौ वर्ष पूर्व यहां हनुमान जी की प्रतिमा काली डूंगरी पहाड़ी पर मौजूद थी।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jun 24, 2025

Kali Dungri Hanuman Temple

निर्झरना काली डूंगरी पर निर्माणाधीन हनुमान मंदिर। फोटो: पत्रिका

दौसा। राजस्थान के दौसा में लालसोट क्षेत्र के निर्झरना गांव स्थित काली डूगंरी हनुमान मंदिर को क्षेत्र के प्रमुख आस्था धाम में गिना जाता है। करीब 10 वर्ष यहां श्रीराम जानकी धाम मंदिर निर्माण होने के बाद भव्य हनुमान मंदिर के निर्माण का सपना भी साकार होने जा रहा है।

काली डूंगरी हनुमान मंदिर के संत अवधेशदास के सानिध्य में जनसहयोग से काली डूंगरी हनुमान मंदिर पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य बीते करीब साढे चार सालों से अनवरत जारी है। अब यह कार्य लगभग आखरी दौर में पहुंच चुका है और करीब 200 वर्ग गज में यहां भव्य मंदिर आकार लेता हुआ नजर आ रहा है, जो कि लोगों के लिए खासा आकर्षण का भी केन्द्र बन गया है।

मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत के समय करीब 3 करोड़ रुपए की लागत का आंकलन किया गया था, लेकिन अब मंदिर आकार लेने के साथ ही लागत भी बढनी लगी है और इस पूरे कार्य में अब 5 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है।

लगभग 80 प्रतिशत तक कार्य पूरा हो चुका है। यह पूरा मंदिर मकराना के सफेद मार्बल पत्थर से बनाया जा रहा है और देश के कई प्रांतों से आए मजूदर इसके निर्माण में जुटे है। मार्बल पत्थर पर की गई बारीक नक्काशी ने मंदिर की खूबसूरती में चार चांद भी लगा दिए है। मंदिर के गर्भगृह में व बाहर थोड़ा काम बाकी रहा है।

जो कि आगामी छह माह में पूरा हो जाएगा और आगामी वर्ष फरवरी माह में श्रीराम जानकी धाम मंदिर के दसवें पाटोत्सव के मौके पर यहां हनुमान जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराने का अनुमान है। संत ने बताया कि पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं के जन सहयोग से यह मंदिर निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के ‘मिनी पुष्कर’ की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, जानें गेटोलाव धाम क्यों हैं खास?

भक्त की पुकार पर पहाड़ी से नीचे उतरे थे हनुमानजी

महंत अवधेशदास ने बताया कि डेढ सौ वर्ष पूर्व यहां हनुमान जी की प्रतिमा काली डूंगरी पहाड़ी पर मौजूद थी। निर्झरना गांव के निवासी चौबे परिवार की एक महिला भक्त प्रतिदिन पहाड़ी पर जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करती थी, जब महिला का बुढ़ापा आया और वह पहाड़ी पर चढऩे में परेशानी महसूस करने लगी तो एक दिन उसने हनुमान जी से प्रार्थना की कि वे पहाड़ी से नीच आ जाए,जिससे वह प्रतिदिन उनके दर्शन व पूजा अर्चना कर सके, अपनी भक्त की पुकार सुनकर हनुमानजी स्वयं नीचे चले आए और आज जिस स्थान पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, वहां हनुमानजी की प्रतिमा स्वयं स्थापित हो गई। मंदिर पर करीब 25 वर्षो से अखण्ड रामायण पाठ जारी है व अखण्ड ज्योति जारी है।

आधारशिला के साथ ही संत अवधेशदास ने त्यागा अन्न

इस मंदिर से जुड़े कई भक्तों ने बताया कि करीब साढे चार पूर्व 23 फरवरी 2021 को जब हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी, उसी दिन से संत अवधेशदास ने भी अन्न त्याग दिया और उसके बाद से ही फल आहार ही ले रहे है। श्रद्धालुओं ने बताया कि संत अवधेशदास का व्रत है कि मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही वे अन्न ग्रहण करेंगे।


यह भी पढ़ें

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, अब आभानेर की चांदबावड़ी में महलनुमा संरचना का कर सकेंगे दीदार

यह भी पढ़ें

भूलभुलैया या भूतिया बावड़ी? चांदनी रात में हो जाती है सफेद, जानें दुनिया की सबसे गहरी बावड़ी का रहस्य