5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैरथल-जयपुर ट्रेन से गिरा यात्री, पैर कटा

बसवा रेलवे स्टेशन की घटना

2 min read
Google source verification
Khairthal-Jaipur train dropped passengers, cut legs

खैरथल-जयपुर ट्रेन से गिरा यात्री, पैर कटा

बसवा. कस्बे में रेलवे स्टेशन पर खैरथल से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन से गिरने के कारण एक यात्री घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। एएसआई योगेश व्यास ने बताया कि संदीप (27) पुत्र लक्ष्मणसिंह पावटीया निवासी अलवर खैरथल से जयपुर जा रही स्पेशल ट्रेन से गिर गया। इससे उसका बायां पैर कट गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसवा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया ।

कुण्ड में गिरने से एक किशोर घायल
बसवा. कस्बे के पास धार्मिक स्थल झाझीरामपुरा के कुण्ड में गिरने से एक जना घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। लोगों ने बताया कि दिलीप गुर्जर (15) निवासी प्रेमपुरा जिला अलवर अपने दोस्तों के साथ झाझीरामपुरा नहाने के लिए आया था। पैर फिसलने के कारण बड़े कुण्ड में गिर गया। इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आई। परिजनों ने बसवा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। डॉ. राधाकिशन मीणा ने प्राथमिक उपचार के बाद दौसा रैफर कर दिया

बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
लालसोट . देश की सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी पुलिस व खनिज विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से जारी बजरी परिवहन अब आमजन की जान के लिए खतरा बनने लगा है। मंगलवार सुबह उपखण्ड के डिडवाना कस्बे में बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटनेे के बाद बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार सुबह बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां डिडवाना कस्बे के आबादी क्षेत्र से गुजर रही थी, इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, गनीमत यह रही कि घटना के दौरान आस पास कोई वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। ग्रामीणों ने बताया कि बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां से लालसोट पुलिस द्वारा की जाने वाले चौथ वसुली से बचने के लिए पूरे दिन दर्जनों बजरी भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां डिडवाना कस्बे के आबादी क्षेत्र से तेज गति से गुजरती है,जिससे हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।(नि.प्र.)