
Lalsot Library Murder: लालसोट। रालावास गांव के राउमावि परिसर में एक संस्था द्वारा संचालित लाइब्रेरी में गुलाल लगाने की बात को लेकर युवक की हत्या के मामले में एक सप्ताह गुजरने के बाद भी फरार दो नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस प्रकरण में तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें से पुलिस अभी तक एक आरोपी को ही पुलिस पकड़ सकी है।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर रालावास गांव के गणेश मंदिर में पचवारा क्षेत्र के 40 गांवों के सर्वसमाज की मंगलवार को हुई महापंचायत रात्रि करीब 9 बजे तक चली थी। ग्रामीणों की ओर से महापंचायत संचालन के लिए नियुक्त किए गए सचिव रामभजन राहुवास ने बताया कि घटना के दौरान लाइब्रेरी में मौजूद दो महिला समेत कुल 18 युवकों के बयान लेते हुए जानकारी ली गई।
इधर, थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। शीघ्र ही पकड़े जाएंगे। ग्रामीणों के द्वारा आयोजित महापंचायत की जानकारी मिली है। उसमें लाइब्रेरी में मौजूद अन्य युवकों से पूछताछ करते हुए घटना के बारे में संतुष्टि की गई है।
सरपंच प्रतिनिधि बदरीलाल मीना ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच के बाद लाइब्रेरी की चाबी ग्राम पंचायत को सुपुर्द दी है। इसके बाद से ही लाइब्रेरी बंद पड़ी है।
गौरतलब है कि 12 मार्च को रंग लगाने की बात लेकर हुए झगड़े में हंसराज मीना की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने उसके शव को हाइवे पर रखकर कई घंटे तक प्रदर्शन किया था, वहीं मृतक के परिजनों ने तीन जनों के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया था।
Published on:
20 Mar 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
