
रसीदपुर। राजस्थान के दौसा जिले की महवा तहसील के गांव रसीदपुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मंगलवार सुबह दोनों के शव खेत में पेड़ पर झूलते मिले। दोनों ने पेड़ पर एक ही चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी
मंडावर थाना पुलिस व पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव पेड़ से नीचे उतरवाए। मृतकों की पहचान रसीदपुर गांव निवासी विजय व संगीता के रूप में हुई है।
गांव के बाहर जंगल में प्रेमी युगल का शव एक ही फंदे पर पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। कहा जा रहा है कि मृत प्रेमी युगल एक-दूसरे से प्यार करते थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
Updated on:
11 Jun 2019 01:26 pm
Published on:
11 Jun 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
