
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस वे। फोटो: पत्रिका
Bandikui-Jaipur Expressway: बांदीकुई। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को जयपुर से जोड़ने के लिए श्यामसिंहपुरा-द्वारापुरा से बगराना जयपुर के लिए नया हाईवे का निर्माण पूरा हो चुका है। इस हाईवे का नाम बगराना (जयपुर) तो है, लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस वे से बांदीकुई क्षेत्र को कोई भी कनेक्टिविटी नहीं दी गई है। इस क्षेत्र की लगभग 5 लाख जनता इससे होने वाले लाभों से वंचित रह गई है।
इस मांग को लेकर 8 जून को ग्राम द्वारापुरा-श्यामसिंहपुरा एक्सप्रेस वे पुलिया के पास होने वाले धरना प्रदर्शन आंदोलन को लेकर शहर के गांधी पार्क में लोगो की बैठक हुई। शशिकांत शास्त्री ने कहा कि उक्त हाइवे से कट नही मिलने से आभानेरी की चांदबावड़ी, मेहन्दीपुर बालाजी, रेलवे स्टेशन, पत्थर की घिसाई के लिए मशहूर इन्टरनेशनल स्टोन मार्केट सिकन्दरा भी वंचित रह गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे पर दो बार आंदोलन भी किया जा चुका है। प्रशासन ने बांदीकुई में कट देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है। महापंचायत में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
एडवोकेट विनेश वर्मा, वेद प्रकाश सोनी, पूर्व पार्षद मुकेश माल आदि ने कहा कि इन्टर चेंज से बांदीकुई सिकन्दरा क्षेत्र की कनेक्टीविटी के लिए फाइल बनकर दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में अटकी हुई है। 8 जून को प्रस्तावित महापंचायत में पहुंचकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें। माही गुर्जर, बबलू तिवारी, सुरेश आसीवाल, सुरेश चंद, महेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
Published on:
08 Jun 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
