10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दर्दनाक हादसाः चलती कार डिवाइडर से टकराई, दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर की मौत

दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार से चल रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

kamlesh sharma

Aug 07, 2023

Moving car collides with divider, Delhi Jal Board engineer killed

दुब्बी (दौसा)। दौसा जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार से चल रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। इसमें दिल्ली जल बोर्ड में इंजीनियर राजेश अग्निहोत्री की मौत हो गई। वे अपनी बेटी का सीए में एडमिशन कराने जयपुर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के चैनेज नंबर 170 रेस्ट एरिया धनावड़ के पास सोमवार को दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई ।

जिसमें सवार राजेश अग्निहोत्री (45) पुत्र ओमप्रकाश निवासी राणा पार्क दिल्ली व उसकी बेटी पलक (20) व चालक सहित दो अन्य लोग कार में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर धनावड़ के समीप रेस्ट एरिया के पास स्टेयरिंग फेल होने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सड़क के पास बनी लोहे की सुरक्षा रेलिंग में पूरी तरह फंस गई। हादसे में राजेश व बेटी पलक गंभीर रूप से घायल हो गई व चालक सहित दो लोगों को हल्की चोट आई।

यह भी पढ़ें : दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

सूचना पर रेस्ट एरिया की एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां पर राजेश ने थोड़ी देर बाद ही दम तोड़ दिया। कोलवा थाना प्रभारी किताब देवी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और सभी चार अन्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।