21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: चर्चा का विषय बन गई MP की बेटी की ‘विधायक उम्मीदवार’ पोस्ट, मुरारीलाल बोले- मजाक में लिख दिया था

Rajasthan Politics: सांसद मुरारीलाल मीना की बेटी निहारिका जोरवाल की एक पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। यूजर्स ने विधायक प्रत्याशी लिखने को लेकर निहारिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Aug 22, 2024

niharika murari lal meena fb post

Rajasthan Politics: सांसद मुरारीलाल मीना की बेटी निहारिका जोरवाल ने सांसद के ड्राइवर मुकेश मीना झर को दौसा से विधायक उम्मीदवार बताकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई सोशल मीडिया पर पोस्ट की। कुछ देर बाद ही एक और पोस्ट कर लिखा कि ‘आप सब के विचार जानने के बाद मुकेश मीना ने दौसा से चुनाव लड़ने का विचार निरस्त कर दिया है, अब 2028 में पुनर्विचार करेंगे’।

निहारिका लड़ चुकी है RU अध्यक्ष पद का चुनाव

ये पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। यूजर्स ने विधायक प्रत्याशी लिखने को लेकर निहारिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। ऐसे में टिकट को लेकर कई कांग्रेस नेता दौड़ में हैं। निहारिका ने गत वर्ष राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद का भी चुनाव लड़ा था।

दौसा से कौन-कौन है टिकट के दावेदार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद जिनको दिलासा दी गई थी, वे अब टिकट के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दौसा सीट पर उम्मीदवारों की लंबी सूची थी, स्थिति और जटिल तब हो गई जब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को टिकट दे दिया। इसके बाद नरेश मीणा ने बगावत करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में अब दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस खेमे से नरेश मीणा प्रबल दावेदार हैं। एक और नाम सचिन पायलट के करीबी गजराज खटाणा का सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें : …तो दौसा विधानसभा सीट से ये होंगे कांग्रेस उम्मीदवार! सांसद की बेटी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया

इनका कहना है…

सभी जानते हैं कि प्रत्याशी इस तरह घोषित नहीं होते हैं, मैंने तो मजाक में लिख दिया था। ऐसी कोई बात नहीं है।
निहारिका जोरवाल

बच्चों की बात है, मजाक में लिख दिया। जनता समझदार है, प्रत्याशी चयन राष्ट्रीय स्तर से होता है।
मुरारीलाल मीना, सांसद दौसा