Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

vote appeal: अब किरोड़ीलाल मीणा का वोट मांगने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के दौसा में चल रहे उपचुनाव का माहौल हर दिन एक नया रंग ले रहा है, और इस बार किरोड़ीलाल मीणा का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बन गया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Rajesh Dixit

Nov 08, 2024

Dr. Kirodi Lal Meena

दौसा। राजस्थान के दौसा में चल रहे उपचुनाव का माहौल हर दिन एक नया रंग ले रहा है, और इस बार किरोड़ीलाल मीणा का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी उम्मीदवार और अपने भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने की इस अनोखी शैली में किरोड़ीलाल मीणा ने गले में "भिक्षाम् देहि" की पट्टी बांध ली है और हाथ में कमंडल लेकर वह घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।

यह सिर्फ एक राजनीतिक अपील नहीं, बल्कि एक धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश भी है। सोशल मीडिया पर किरोड़ीलाल का यह "भिक्षाम् देहि" अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने इस अभियान को सनातन धर्म की पुरातन परंपरा से जोड़ते हुए कहा कि यह एक ऐसा भाव है जो "दाता और ग्रहीता" दोनों में आस्था का सार्थकता लाता है।

वह कहते हैं कि "भिक्षा" की इस पुरानी परंपरा में शक्ति है, और ठीक उसी तरह जैसे भारत को सशक्त और सुरक्षित बनाए रखने के लिए हर नागरिक का मत महत्वपूर्ण है, वैसे ही वह हर घर से समर्थन की भिक्षा मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दौसा का दंगल: चुनाव प्रचार के लिए सचिन पायलट व किरोड़ी ने अपनाया अब नया अंदाज

अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शैली में भावनाओं की अपील है जो मतदाताओं पर गहरी छाप छोड़ सकती है। कहीं-कहीं इसे एक 'कुशल चुनावी रणनीति' भी माना जा रहा है, जहां एक साधारण वोट की अपील को मानो भक्ति के रंग में रंग दिया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दौसा के मतदाता किरोड़ीलाल मीणा की इस अनोखी अपील का किस तरह जवाब देते हैं और क्या यह भावनात्मक अपील वोटों में बदलने का सामर्थ्य रखती है।

क्या यह कदम बीजेपी की नैतिक ताकत को बढ़ाएगा या सिर्फ प्रचार का एक हिस्सा बनकर रह जाएगा? सबकी नज़रें दौसा पर हैं, और उपचुनाव के नतीजे इसे ज़रूर साफ करेंगे।

यह भी पढ़ें: खींवसर में सियासी महासंग्राम जारी : बेनीवाल बोले, कुएं में डूब कर मर जाओ, दिव्या ने पूछा, क्या मुझे मर जाना चाहिए…?