26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: इंजेक्शन लगाने के 15 मिनट बाद ही मरीज की मौत, शव को छोड़कर भाग छूटा झोलाछाप

राजस्थान के दौसा जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर इंजेक्शन लगाने के 15 मिनट बाद मरीज की मौत का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jun 02, 2025

illegal clinic in Dausa

इंजेक्शन से मरीज की मौत के बाद राजकीय अस्पताल में मौजूद परिजन। फोटो: ​पत्रिका

दौसा। मंडावर क्षेत्र के गढ़हिम्मतसिंह में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर रविवार को इलाज कराने के लिए पहुंचे ठोडी का बास निवासी पप्पू सैनी (55) पुत्र चिम्मन लाल सैनी की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार पप्पू सैनी की अचानक तबीयत खराब होने पर गढ़ हिम्मत सिंह में फर्जी क्लिनिक पर इलाज के लिए पहुंचा। जहां झोलाछाप (बिना डिग्री धारी) द्वारा इंजेक्शन लगाने के उपरांत करीब 15 मिनट बाद ही पप्पू सैनी की मौत हो गई। इस पर झोलाछाप शव को छोड़कर मौके से भाग गया।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसको राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन मृतक को बिना पोस्टमार्टम करवाए ही घर ले आए। इधर मामले को लेकर मृतक के भतीजे पिंटू ने आरोप लगाया है कि गढ़ हिम्मत सिंह में एक झोलाछाप ने उसके ताऊ पप्पू को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों भी झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक जने की मौत हो गई थी।

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

गत दिनों शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एक झोलाछाप के क्लिनिक पर भी गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से एक जने की मौत हो गई थी। जहां झोलाछाप ने मृतक के परिजनों से आपसी समझाइश कर मामला रफा दफा कर दिया था। ऐसे ही इस मामले में भी मृतक के परिजनों ने झोलाछाप से सुलह कर मामले को दबा दिया। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग बौना दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी: पिता को खाना देकर लौट रहे बच्चे का अपहरण, साइकिल के पास मिला धमकी भरा पत्र

मंडावर सहित क्षेत्र में झोलाछापों का लगा अंबार

शहर सहित क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की मेहरबानी के चलते बिना डिग्री धारी झोलाछाप धड़ल्ले से इलाज कर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई झोलाछाप तो मैट्रिक पास भी नहीं है। जो धड़ल्ले से इंजेक्शन ओर दवाइयां देकर मरीजों को दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि झोलाछाप बीच बाजार में डिलेवरी तक करवा रहे हैं। इधर मामले को लेकर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. रोहित शर्मा का कहना है कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मरीज के मौत के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा प्रभारियों को नोटिस जारी कर उनके क्षेत्र के झोलाछापों की सूची मंगवाकर कार्रवाई करेंगे।

इनका कहना है..

मामला जानकारी में नहीं है। ऐसा है तो कार्रवाई करेंगे।
-सीताराम मीणा सीएमएचओ, दौसा


यह भी पढ़ें

बलात्कार के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, एसयूवी में सवार होकर भागा बदमाश


बड़ी खबरें

View All

दौसा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग