
दुब्बी (दौसा)। दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रेटा गांव के समीप बुधवार सुबह बदमाशों को पकडऩे गई जिला पुलिस की विशेष टीम (डीएसटी) पर फायरिंग हो गई। घटना में कांस्टेबल प्रहलाद सिंह उर्फ बबलू के सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का जयपुर में उपचार चल रहा है। वहीं वारदात के बदमाश खेतों में भाग गए।
मौके पर पहुंचे जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता व एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में दिनभर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। भारी पुलिस बल ने खेतों को खंगाला और ड्रोन की सहायता भी ली गई। पूरे जिले में नाकाबंदी की गई, लेकिन शाम तक आरोपी पकड़ में नहीं आ सके। इधर, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अस्पताल में घायल कांस्टेबल की स्थिति जानकर समुचित उपचार के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस टीम को हर हाल में अपराधियों को दबोचने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार डीएसटी को एक फाइनेंस कंपनी से इनपुट मिला था कि दो युवक बाइक की नंबर प्लेट पर कपड़ा लगाकर हथियार लेकर गुजर रहे हैं और संभवत बाइक चोर हो सकते हैं। इस पर डीएसटी की टीम रेटा के समीप पहुंची तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर खेत में अलग-अलग भाग निकले।
पुलिस ने हवाई फायर किया, लेकिन बदमाश रुके नहीं। एक आरोपी खेत की मेड़बंदी तक पहुंचकर घिर गया तो उसने पुलिसकर्मी प्रहलाद सिंह पर फायर कर दिया और कूदकर दूसरी तरफ भाग गया। सिर में गोली लगने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको राजकीय अस्पताल दौसा में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में कांस्टेबल का ऑपरेशन का सिर से गोली निकाल ली गई है तथा उपचार जारी है।
इनका कहना है...
बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना पर टीम आई थी। फायरिंग में एक जवान को गोली लगी है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
वंदिरा राणा, एसपी दौसा
Published on:
23 Aug 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
