3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में महिला कॉलेज के प्राचार्य निलंबित, स्टाफ ने की कलेक्टर से शिकायत; आदेश जारी

राजकीय महिला महाविद्यालय दौसा के प्राचार्य को राज्य सरकार ने निलंबित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dausa women college

Photo- Patrika Network

दौसा जिले के राजकीय महिला महाविद्यालय दौसा के प्राचार्य डॉ. हनुमान सहाय मण्डावरिया को राज्य सरकार ने निलंबित किया है। कार्मिक (जांच) विभाग से जारी आदेश के अनुसार, प्राचार्य के विरुद्ध विभागीय जांच कार्यवाही विचाराधीन है। इसके चलते तुरंत प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कॉलेज शिक्षा आयुक्त जयपुर किया गया है।

वहीं, आयुक्तालय ने आदेश जारी कर प्राचार्य पद का अतिरिक्त कार्यभार राजनीति विज्ञान की आचार्य डॉ. ललिता वर्मा को दिया है।

गौरतलब है कि 6 अगस्त को कॉलेज स्टाफ और प्राचार्य के बीच विवाद हुआ। 11 अगस्त को स्टाफ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर प्राचार्य पर अनियमितता, दुर्व्यवहार और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

वहीं, प्राचार्य ने भी एक सह आचार्य पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इसके बाद से कॉलेज में तनातनी बनी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्राचार्य के खिलाफ अन्य शिकायतें भी लंबित थी।