29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa Bypoll 2024: नामांकन में तीन दिन शेष… कांग्रेस क्यों नहीं कर पा रही प्रत्याशी का ऐलान? जानें

Rajasthan By-election 2024: अब उपचुनाव के नामांकन में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं और कांग्रेस पार्टी दौसा में प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर सकी है। जानें क्या हो रही है देरी?

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Oct 23, 2024

sachin pilot ashok gehlot

दौसा। इंतिहा हो गई इंतजार की… अब यह गीत दौसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन के लबों पर सुनाई दे रहा है, क्योंकि अब उपचुनाव के नामांकन में मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं और पार्टी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर सकी है। पहले कांग्रेस को भाजपा के प्रत्याशी के नाम का इंतजार था। अब भाजपा को नाम घोषित किए चार दिन बीत गए हैं, फिर भी कांग्रेस पत्ते नहीं खोल रही है।

स्थानीय कार्यकर्ताओं में चिंता है कि टिकट में देरी कहीं भारी ना पड़ जाए। ऐनवक्त पर प्रत्याशी घोषित करने से नामांकन रैली व सभा का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा। इधर, भाजपा ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बों का एक बार दौरा भी पूरा हो चुका है। कई रूठे नेताओं का भी मना लिया गया है।

प्रत्याशी घोषित करने के कांग्रेस को देरी क्यों?

गौरतलब है कि भाजपा की ओर से सामान्य सीट पर एसटी वर्ग का उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस का गणित गड़बड़ा गया है। अब पार्टी में मंथन चल रहा है कि भाजपा के वरिष्ठ मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में कोई मजबूत व जनाधार वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाए। इसमें जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दौसा से किरोड़ी मीना के भाई को ही क्यों मिला टिकट? खुद जगमोहन ने कर दिया बड़ा खुलासा

निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा पर्चा

वहीं मंगलवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी मक्खनलाल मीना ने नामांकन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव-2024 के लिए 18 अक्टूबर से जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 2 फॉर्म आए हैं। 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तिथि है।

यह भी पढ़ें: ‘टिकट नहीं मिलता तो होती है नाराजगी’ BJP में बगावत पर राठौड़ का बड़ा बयान; कांग्रेस पर भी तीखा पलटवार


यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election: राजस्थान की 4 हॉट सीटों पर होगी कांटे की टक्कर! पढ़ें इनसाइड स्टोरी