3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dausa: Online सट्टे का कर्ज उतारने के लिए बैंक लूटने पहुंचा नाबालिग, पास मिली ये खतरनाक चीज

Dausa Bank Robbery News: पुलिस ने बताया कि 24 मई को इन तीनों ने मिलकर पहले दौसा में और फिर भरतपुर में फायरिंग की थी। तीनों एक ही बाइक पर थे।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Jayant Sharma

Jun 01, 2025

दौसा पुलिस की पकड़ में आरोपी, फोटो - पत्रिका

Dausa Crime News: दौसा जिले के महुवा थाना क्षेत्र में जयपुर.आगरा नेशनल हाईवे पर मिनी बैंक (ई.मित्र ) पर हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी गौतम उर्फ सनी जाट 19, निवासी भगवानपुर थाना खेड़ली मोड़ को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने कल रात इस पूरे मामले का खुलासा किया है। महुवा पुलिस ने बताया कि नाबालिक को निरूद्ध किया गया है और उसके साथी को अरेस्ट किया गया है। उसका नाम गौतम जाट है और वह सिर्फ 19 साल का है। एक अन्य साथी फिलहाल फरार है, उसे भी तलाश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि 24 मई को इन तीनों ने मिलकर पहले दौसा में और फिर भरतपुर में फायरिंग की थी। तीनों एक ही बाइक पर थे। दौसा में महुवा में मिनी बैंक को लूटना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: चुपके से जंगल गया था प्रेमी जोड़ा, वहां जो किया सबके होश उड़ा दिए… पुलिस बुलानी पड़ी

फायरिंग की सूचना के बाद पिछले छह से सात दिनों तक लगातार पुलिस ने करीब सौ से एक सौ पचास तक सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तब जाकर आरोपियों के बारे में सुराग लग सगा। गौतम को अरेस्ट किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि और कहां-कहां वारदात की गई। अभी तक यही सामने आया है कि बैटिंग से हुआ कर्जा उतारने के लिए यह सब कुछ किया था।

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर प्रहार, इस सरकारी विभाग के एक साथ इतने सारे कर्मचारी निलंबित… कई अन्य लिस्ट में, मचा हड़कंप