19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान: यहां नगरपालिका ने अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों में चलाया पीला पंजा

नगरपालिका की ओर से अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनियों में पीला पंजा चलाया गया।

दौसा

Santosh Trivedi

Jun 14, 2025

jcb action
बांदीकुई. जेसीबी की सहायता से बाउड्री वाल निर्माण हटाते हुए। Photo- Patrika

बांदीकुई. नगरपालिका की ओर से अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनियों में पीला पंजा चलाया गया। नगरपालिका के दल ने जेसीबी की सहायता से यहां बोर्ड हटाने, बाउड्री वाल निर्माण आदि को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। वहीं ग्रेवल सड़क को भी उखाड़ा गया।

इस दौरान ग्राम श्यालावास कलां, बाढ़ बगीची एवं मुकुरपुरा चौराहा आदि स्थानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान नगरपालिका अधिशासी अधिकारी, जेईएन, एसआई आशुतोष व्यास, दिनेश मीना समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

नगरपालिका अधिकारियों ने के्रताओं से आह्वान किया कि नगरपालिका की ओर से अनुमोदित कॉलोनियों में ही भूखण्ड क्रय करें।

इस संबंध में नगरपालिका ईओ नमन शर्मा ने बताया कि नगरपालिका की ओर से राजस्व वसूली अभियान को गति देते हुए कार्रवाई की गई है। अनुमोदन कराने के बाद कॉलोनियां बसाने से पालिका को भी राजस्व मिलेगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : एक और मौका, जेडीए के सस्ते प्लॉट की पाने दौड़ अब और तेज, 66,589 आवेदन जमा, जानें लॉटरी की तिथि