10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA Housing Scheme: एक और मौका, जेडीए के सस्ते प्लॉट की पाने दौड़ अब और तेज, 66,589 आवेदन जमा, जानें लॉटरी की तिथि 

JDA हाउसिंग स्कीम 2025: अब 16 जून तक करें आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया, जेडीए के सस्ते प्लॉट स्कीम में लोगों की जबरदस्त भीड़, आवेदन की नई तारीख जारी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 14, 2025

jda

Photo- Patrika

Housing Lottery: जयपुर। राजधानी जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अपनी तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं – गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार – में अपार जन उत्साह को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2025 तक बढ़ा दी है। यानी अब भी प्लॉट के लिए आवेदन करने का मौका हाथ से नहीं निकला है!

इन योजनाओं में कुल 765 प्लॉट उपलब्ध हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक 66,589 आवेदन जमा हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि इन किफायती योजनाओं को आमजन कितना पसंद कर रहे हैं।

आवेदनकर्ताओं की संख्या देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सस्ते प्लॉट पाने की यह रेस अब तेज होती जा रही है। असल में, प्लॉटों का आवंटन भी लॉटरी प्रणाली से ही होगा, जिसकी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को संपन्न की जाएगी।


यह भी पढ़ें: RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन 16 जून से शुरू, लॉटरी दो जुलाई को

किस योजना में कितने प्लॉट और कितने आवेदन

गंगा विहार योजना – 233 प्लॉट-19,616 आवेदन

यमुना विहार योजना – 232 प्लॉट-- 15,424 आवेदन

सरस्वती विहार योजना – 300 प्लॉट-- 31,549 आवेदन

16 जून तक का सुनहरा अवसर

तीनों योजनाओं में आवेदन की संख्या देखकर साफ है कि लोगों का रुझान इन सस्ती और भरोसेमंद स्कीम्स की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास 16 जून तक का सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग