19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: शादी के 3 साल बाद दो भाइयों की पत्नियां प्रेमी के संग भागी

Dausa News: दुब्बी कस्बे की कोलवा थाना अंतर्गत के धनावड़ गांव में तीन वर्ष बाद दो भाइयों की पत्नी प्रेमी के संग भाग जाने व साथ में तीन लाख रुपए व जेवरात ले जाने का का कोलवा थाने में मुकदमा दर्ज शनिवार को हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Mar 10, 2024

love.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dausa News: दुब्बी कस्बे की कोलवा थाना अंतर्गत के धनावड़ गांव में तीन वर्ष बाद दो भाइयों की पत्नी प्रेमी के संग भाग जाने व साथ में तीन लाख रुपए व जेवरात ले जाने का का कोलवा थाने में मुकदमा दर्ज शनिवार को हुआ। कोलवा पुलिस ने बताया कि दिनेश बैरवा निवासी धनावड़ की रामबाई बैरवा व उसके भाई मदन बैरवा की प्रियंका बैरवा निवासी मरूधरा बैंक के पीछे कालाखोह के साथ 26 मई 2021 को शादी हुई थी ।


शादी के दौरान दोनों भाइयों की पत्नी को चांदी के जेवरात में सोने का मंगलसूत्र , टोपीस , चांदी की पाईजेब सहीत अन्य सामान चढ़ाये थे । रिपोर्ट में बताएं की शादी के बाद दोनों भाइयों की पत्नी चुपचाप दो जनों से फोन पर बात करने लग गई थी । इसके बीच 11 फरवरी 2024 को आरोपी सुरेश चंद्र बैरवा व सुरेंद्र कुमार दोनों भाइयों की पत्नियों को बहला फुसलाकर भगाकर ले गए ।

यह भी पढ़ें : शिक्षक का बेटा हेलिकॉप्टर से लेकर आया दुल्हन, देखने उमड़ा पूरा गांव, जमकर ली सेल्फी

इस दौरान दोनों की पत्नी घर में रखे करीब तीन लाख रूपए व सोने चांदी के जेवरात भी ले गई । पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित दिनेश बैरवा निवासी धनावड़ ने आरोपी सुरेश चंद्र बैरवा निवासी अगवाली ढाणी रुपवास व सुरेंद्र कुमार जाटव निवासी पीपलहेडा हिंडौन के खिलाफ मामला दर्ज कराया । कोलवा पुलिस इसकी जांच करने में जुटे गई ।